मेरठ: धर्मांतरण के आरोपी से दारोगा की बातचीत का ऑडियो वायरल, धर्म और जाति का नाम लेकर मदद की कही बात, उठी कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले (Meerut) के रजबन की रहने वाली युवती का धर्मांतरण (Conversion) कराकर शादी करने के मामले में एक दारोगा का ऑडियो (Sub Inspector Audio) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस ऑडियो में दारोगा की तरफ से जाति और धर्म का नाम लेकर आरोपी की मद करने की बात कही गई है। वहीं, इस ऑडियो को लेकर हिंदू जागरण मंच ने दारोगा के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है।

फिलहाल, पुलिस ने वायरल ऑडियो को संज्ञान में लिया है। ऑडियो की जांच कराई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रजबन निवासी संप्रदाय विशेष के एक युवक ने 10 दिसंबर को एक युवती का अपहरण कर लिया था। इसके बाद आरोपी युवती को मुंबई ले गया था। वहीं, पीड़िता के स्वजनों ने सदर बाजार थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

Also Read: लखनऊ: जिसके लिए सब छोड़कर ‘शिवा’ से बनी ‘ज़ारा’ उसी मो. यासीन ने की बेरहमी से हत्या, खौफनाक है धर्मपरिवर्तन और धोखे की ये दास्तां

आरोप था कि धर्म परिवर्तन कराकर उनकी बेटी के साथ शादी की गई। उधर, मामले की जानकारी होने पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी सचिन सिरोही ने हंगामा किया था और एक प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल और दूसरा एडीजी को भेजा था। इस मामले में जांच एसपी सिटी और एएसपी की ओर से की जा रही है।

Also Read: कानपुर: अजमेर शरीफ से लौटने के बाद नमाज पढ़ने लगा था धर्मेंद्र, फिर पत्नी व बच्चों पर बनाने लगा धर्मांतरण का दबाव

इसी बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें दारोगा को धर्म परिवर्तन कराने वाले युवक से यह कहते सुना जा रहा है कि तुम मुंबई से से चल दिए हो, गाजियाबाद आकर मुझे कॉल करना, मैं वहां आकर बयान ले लूंगा। दारोगा ने धर्म और जाति का नाम लेकर मदद की बात कही। बता दें कि ब्रेकिंग ट्यूब न्यूज इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )