मेरठ (Meerut) जनपद के पल्लवपुरम में मृतक सिपाही (Deceased Constable) की शिक्षिका पत्नी को शादी का झांसा देकर कई सालों तक उसके सात दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने जब शादी की बात कही तो आरोपी युवक अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा। ऐसे में परेशान पीड़िता सोमवार की रात पल्लवपुरम थाने पहुंची और पूरा मामला पुलिस को बताया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एससीएसटी और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
सड़क हादसे में हुई थी सिपाही की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेडिकल थाना क्षेत्र में जागृति विहार क्षेत्र निवासी अधिवक्ता ने अपनी बेटी की शादी जिस युवक से की थी, उसकी 2011 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी लग गई ती। सिपाही सहारनपुर में तैनात था। 2013 में सिपाही बीएड की परीक्षा देने अलीगढ़ गया था, जबकि उसकी पत्नी बीएड की परीक्षा देने के लिए बरेली गई थी।
बरेली जाते समय युवती की मुलाकात अमरोहा के नौवागांवा थाना क्षेत्र में गांव रजकपुर निवासी गौरव चौधरी पुत्र सौरभ से हुई थी। दोनों में दोस्ती होने के बाद मोबाइल नंबर भी एक दूसरे को दे दिए गए। उधर, परीक्षा देने जाने के दौरान सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। दंपति के एक बेटा है। सिपाही पति की मौत के बाद महिला का गौरव से मिलना शुरू हो गया। इस दौरान महिला की शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी लग गई। वर्तमान तैनाती मुजफ्फरनगर में है और पल्लवपुरम में अपनी बेटे संग रहती है।
पीड़िता का आरोप है कि गौरव ने शादी का झांसा देकर उनके साथ कई साल तक दुष्कर्म किया। महिला ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो गौरव आनाकानी करने लगा। इस बीच सोमवार को गौरव पल्लवपुरम में पीड़िता के घर आया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर एससीएसटी एक्ट और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष अविनाश अष्टवाल का कहना है कि केस दर्ज हो गया है, आरोपित जल्द पकड़ जाएगा।