महराजगंज: चौकी प्रभारी पर लगाया था तस्करी का आरोप, Video वायरल होने पर अनुशासनहीनता बताकर सिपाही को कर दिया गया लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में तैनात एक सिपाही ने अपने ही चौकी इंचार्ज पर मटर की तस्करी करने का आरोप लगाया था. सिपाही ने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया. जब मामला एसपी के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश तो दिए ही साथ ही में एसपी ने सिपाही को भी अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, वीडियो में सिपाही शरद यादव बता रहा है कि वह सिसवा चौकी पर तैनात है. बीते 30 अक्‍टूबर की रात पिकअप पर लदी तस्करी का मटर पकड़ा तो चौकी प्रभारी प्रवीन सिंह ने उसे काफी फटकार लगाई और मटर छोड़वा दिया. इतना ही नहीं इसके बाद झूठा आरोप लगाते हुए हमारे खिलाफ कार्य के प्रति लापरवाही के मामले में थाने में रपट भी लिखवा दिया. इतना ही नहीं वायरल वीडियो में सिपाही ने आरोपित चौकी प्रभारी पर मटर तस्करों से सांठ-गांठ कर तस्करी कराने का भी आरोप लगाया है

यहाँ देखें वीडियो-

सिपाही को किया लाइन हाजिर

वैसे सिपाही के इस खुलासे वाले वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और मामले की जांच में शुरू हो गयी. एसपी ने इस मामले की जांच निचलौल सीओ द्वारा करने की बात कही है. इसके साथ ही मामले का खुलासा करने वाले सिपाही शरद यादव को अनुशासनहीनता में लाइन हाजिर कर दिया गया.

ALSO READ: महराजगंज: चौकी प्रभारी पर सिपाही ने लगाया तस्करी कराने का आरोप, कहा- ‘मैंने कार्रवाई की तो मेरे खिलाफ रपट लिखवा दी’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )