योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के अल्टीमेटम के बाद भी बीजेपी की तरफ से सीट को लेकर कोई फैसला नहीं हो पा रहा है. सीटों का बंटवारा न होने पर ओम प्रकाश राजभर कई बार एनडीए (NDA) से रिश्ता तोड़ने की कई पर धमकी दे चुके हैं. लेकिन, बीजेपी पर इन धमकियों का कोई असर पड़ता दिख नहीं रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सुभासपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में बुलाई थी. लेकिन बीजेपी की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के बाद राजभर को ये बैठक टालनी पड़ी.
Also Read: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर बोले- मायावती बताएं बहुजन विरोधी मनुवादी सवर्णों को टिकट क्यों दिए जा रहे
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के साथ समझौते में पूर्वांचल की 5 सीटों की मांग कर रहे हैं. इन सीटों में सुरक्षित सीट लालगंज और मछली शहर में से कोई एक तथा सामान्य सीट घोसी, अंबेडकरनगर, जौनपुर और चंदौली हैं.
Also Read: कांग्रेस के खिलाफ BJP का नया चुनावी नारा, ‘कर्ज माफी धोखा है, धक्का दो मौका है’
अब 6 अप्रैल को होगी ये बैठक
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने बताया कि लखनऊ में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं की बैठक होनी थी. लेकिन जिला प्रशासन लखनऊ द्वारा अनुमति न मिलने के कारण यह बैठक स्थगित कर दी गयी है. अब यह बैठक 6 अप्रैल को लखनऊ में होगी. इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई, जहां राजभर को लेकर अंतिम रणनीति बनाई गई. बैठक के बाद नेताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया है. अब अंतिम फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व को लेना है.
Also Read: केजरीवाल कहते थे शीला को पकड़ लूँगा..हमें थोड़े ही पता था कि ये पैर पकड़ लेगा: कपिल मिश्रा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )