सना खान से प्रेरित होकर अब इस एक्ट्रेस ने छोड़ी ग्लैमर की दुनिया, किया हमेशा हिजाब पहनने का ऐलान

आज कल सोशल मीडिया पर हिजाब को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है। इसी बीच बिग बॉस फेम महजबी सिद्दीकी ने सिने जगत की दुनिया को छोड़ कर हिजाब पहनने का ऐलान किया है। उनके इस फैसले से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। महजबी सिद्दीकी ने सलमान खान के शो बिग बॉस 11 में एक कॉमनर के रूप में एंट्री की थी। उन्होंने शो में एंट्री करने से पहले खुद को एनाकोंडा बताया था। लेकिन शो का हिस्सा बनने के बाद वो ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थीं।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, मजहबी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं 2 साल से बहुत परेशान थी। मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा था कि ऐसा क्या करूं जिससे मुझे सुकून मिले।’इसके आगे महजबी सिद्दीकी ने लिखा, ‘इंसान जब गुनाह करता है तो उस गुनाह की लज्जत तो थोड़ी देर में खत्म हो जाती है, लेकिन गुनाह कयामत तक रहता है। मैंने महसूस किया कि मैं अपनी असल जिंदगी को भूलकर दुनिया के दिखावे वाली जिंदगी जी रही थी। अल्लाह की नाफरमानी करके इंसान को कभी सुकून नहीं मिल सकता है। आप चाहे लोगों को खुश करने के लिए कितना भी अच्छा कर लो और चाहे कितना भी वक्त दे दो, लोग आपकी कभी कद्र नहीं करेंगे।’

महजबी अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘इससे बेहतर है कि आप अपना वक्त अल्लाह को खुश (राजी) करने में लगाएं, जिससे मेरी और आपकी आखिरत बेहतर हो जाए। मैं सना खान बहन को 1 साल से फॉलो कर रही थी। मुझे उनकी बातें बहुत अच्छी लगती थीं। उन्हें देखकर मेरे अंदर बयान सुनने का शौक जागा।’मुझे अल्लाह से तौबा करके जो सुकून मिला है वो मैं लफ्जों में बयां नहीं कर सकती। जो सुकून मैं ढूंढ रही थी वो मुझे नामाज यानी अल्लाह की इबादत करके मिला। अब से मैंने ये नियत कर ली है कि मैं हमेशा हिजाब में रहूंगी। अल्लाह मेरे गुनाहों को माफ फरमाए और मुझे नेक रास्ते पर चलने की तौफीक फरमाए।’

कौन हैं मजहबी

महजबी वूफर वीडियो में अपने पति संग भी नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस 11 में हिजाब पहनकर एंट्री करने वाली महजबी का लुक वीडियो में काफी ग्लैमरस था, जिसे देखकर उन्हें पहचानना भी मुश्किल होगा। महजबी के पति भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। वे एक मॉडल हैं। हालांकि, अब महजबी के ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ने के बाद उनके पति ने क्या फैसला लिया है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम आयत है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )