Alia Bhatt Pregnancy: कंडोम ब्रांड ने अनोखे अंदाज में दी आलिया-रणबीर को बधाई, वायरल हो रहे फनी मीम्स

कल यानी कि सोमवार को आलिया भट्ट ने अपनी प्रेगनेंसी का खुलासा किया। आलिया ने अस्पताल में सोनोग्राफी करवाते हुए फोटो शेयर की थी। इस फोटो में रणबीर कपूर उनके पास में बैठे हुए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज जमकर वायरल होने लगीं। लोगों ने आलिया और रणबीर को बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया। जहां एक तरफ फैंस इस कपल की खुशी में खुश थे, तो ट्रोल्स दोनों को जज कर रहे थे। जिसके चलते आलिया और रणबीर के ऊपर ढेरों मीम्स बनाए गए, जिन्होंने लोगों को खूब हंसाया।

कई एक्टर एक्ट्रेस आईं निशाने पर

जानकारी के मुताबिक, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस खुशी भरी फोटो को वायरल होते देर नहीं लगी। एक तरफ तो लोग कपल को लगातार बधाई दे रहे थे। वहीं मीमर्स ने जमकर दोनों को ट्रोल किया। ट्रोल ने दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को भी नहीं छोड़ा। आलिया और रणबीर के साथ दोनों एक्ट्रेसेज से भी चुटकी ली गई। मीमर्स ने रणबीर कपूर को हार्दिक पांड्या से भी फास्ट बताया तो कुछ ने तैमूर के फेम पर आंच आने की बात की।

आप भी डालिए मीम पर नजर

सबसे दिलचस्प तरीके से तो आलिया-रणबीर को कंडोम के ब्रांड ड्यूरेक्स ने बधाई दी। उन्होंने रणबीर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के गाने को कोट करते हुए मीम शेयर किया। एक से बढ़कर एक फनी मीम सोशल मीडिया पर देखने को मिले। कुछ बेस्ट मीम्स हम आपके लिए लेकर आए हैं, डालिए इनपर एक नजर।”

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )