मी टू कैंपेन के जरिए यौन शोषण के आरोप झेल रहे टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी क्वान के फाउंडर अनिर्बान दास ब्लाह ने खुदकुशी की कोशिश की. अनिर्बान ने नवी मुंबई के वाशी ब्रिज के पास जान देनी की कोशिश की. बता दें 4 महिलाओं ने मी टू के जरिए क्वान के को-फाउंडर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे.
बतौर मीडिया, अनिर्बान शुक्रवार दिन में ओल्ड ब्रिज से कथित तौर पर छलांग लगाने वाले थे लेकिन आखिरी समय में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने देख लिया और इस घटना को होने से रोक दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें टिफ ऑफ मिला हुआ था. हमें सूचना मिली थी कि एक शख्स ब्रिज की ओर खुदकुशी करने जा रहा है जिसके बाद हमने अपनी नजर बनाई हुई थी. बतौर मीडिया, पुलिस ने बताया कि जैसे ही अनिर्बान ने बैरीकैड्स से छलांग लगाने की कोशिश की वैसे ही पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.
Also Read: #MeToo: यौन शोषण के खिलाफ शत्रुघ्न सिन्हा बोले- आरोप साबित किये बिना ढोंग और पाखंड करना बंद करो