#MeToo: यौन शोषण के आरोपों से परेशान क्वान के अनिर्बान दास ब्लाह ने की आत्महत्या की कोशिश

मी टू कैंपेन के जरिए यौन शोषण के आरोप झेल रहे टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी क्वान के फाउंडर अनिर्बान दास ब्लाह ने खुदकुशी की कोशिश की. अनिर्बान ने नवी मुंबई के वाशी ब्रिज के पास जान देनी की कोशिश की. बता दें 4 महिलाओं ने मी टू के जरिए क्वान के को-फाउंडर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे.

 

बतौर मीडिया, अनिर्बान शुक्रवार दिन में ओल्ड ब्रिज से कथित तौर पर छलांग लगाने वाले थे लेकिन आखिरी समय में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने देख लिया और इस घटना को होने से रोक दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें टिफ ऑफ मिला हुआ था. हमें सूचना मिली थी कि एक शख्स ब्रिज की ओर खुदकुशी करने जा रहा है जिसके बाद हमने अपनी नजर बनाई हुई थी. बतौर मीडिया, पुलिस ने बताया कि जैसे ही अनिर्बान ने बैरीकैड्स से छलांग लगाने की कोशिश की वैसे ही पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.

 

Image result for क्वान के अनिर्बान दास ब्लाह

 

Also Read: #MeToo: यौन शोषण के खिलाफ शत्रुघ्न सिन्हा बोले- आरोप साबित किये बिना ढोंग और पाखंड करना बंद करो

 

 

मीडिया के अनुसार वह सदमें में थे और इसीलिए उन्होंने यह कदम उठाया. बता दें हाल में ही खबरें आई थीं कि उन पर चार महिलाओं ने सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगा है, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें हटाने का फैसला लिया. गौरतलब है कि Kwan एंटरटेमेंट कई सिलेब्रेटिज का मैनेजमेंट देखती हैं. रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन, श्रद्धा कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और दीपिका पादुकोण जैसे कई सितारों के नाम इसकी लिस्ट के अंतर्गत हैं जिनका यह कंपनी मैनेंजमेंट देखती है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )