#MeToo केट शर्मा का आरोप, सुभाष घई ने कहा- मेरे साथ रात नहीं गुजारी तो नहीं मिलेगा फिल्मों में काम

बॉलीवुड में चल रहे मी टू अभियान की वजह से कई बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम सामने आये है, महिलाओ द्वारा लगाए गए आरोपों से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर, प्रोडूसर सुभाष घई पर पिछले दिनों मी टू में लगे आरोप का पूरी तरह गठन हुआ ही था की एक नया आरोप सामने आ गया.

 

इस मामले में हाल ही में सुभाष घई पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था जिसके ऊपर सुभाष घई ने मानहानि का केस करने की बात कही थी। एक बार फिर से फिल्ममेकर सुभाष घई पर एक टीवी एक्ट्रेस केट शर्मा ने छेड़छाड़ करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि केट का कहना है कि सुभाष घई ने उनके साथ छेड़छाड़ की है। उनका कहना है कि उन्होने उनके जबरन गले लगाने और किस करने की कोशिश की थी।

 

Image result for subhash ghai

 

Also Read: आलोक नाथ पर लगे आरोपों पर रेणुका शहाणे ने तोड़ी चुप्पी, बताया हैरान कर देने वाला काला सच

 

subhash ghai, me too, सुभाष घई, मी टू

 

इसके अलावा केट शर्मा ने कहा कि उन्होने 6 अगस्त को उनके अपने घर बुलाया था और वहां पर करीब 5 से 6 लोग पहले से मौजूद थे। सबके सामने सुभाष घई ने उनका मसाज करने के लिए कह दिया।

 

Also Read: विक्की कौशल के पिता पर लगा यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- मुझे जबरदस्ती पॉर्न दिखाई और…

 

केट बताती है कि उनके लिए वो काफी ज्यादा शॉकिंग था लेकिन सीनियॉरिटी देखते हुए उन्होने 5 मिनट उनको मसाज दिया और हैंड वाश करने के लिए बाथरूम में चली गई। केट ने आगे बताया कि बाथरुम में आने के बाद उन्होने मुझे कमरे में बुलाया और कहा कि कुछ जरूरी बातें करनी है। जब मैं उनके कमरे में पहुंची तो उन्होने मुझे दबोच लिए और जबरन किस करने की कोशिश करने लगे। केट ने जब इसका विरोध किया तो उन्होने कहा कि वो अगर रात भर उनके साथ नहीं रुकेंगी तो वो उनको फिल्म में लॉच नहीं करेगें। खैर ये सब खुलासे काफी ज्यादा चौकाने वाले है और सुभाष घई इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक हैं।

Also Read: बॉलीवुड के भाईजान भी आये #MeToo के लपेटे में, पूजा मिश्रा ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )