बुलंदशहर: सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के खिलाफ याचिकाकर्ता डॉ. समीना पर तेज़ाब से हमला

बुलंदशहर: तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख और मोदी सरकार द्वारा बनाए गए क़ानून के बावजूद मुस्लिम महिलाओं के साथ होने वाले अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर से आ रहा है. जहां सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के विरुद्ध याचिकाकर्ता समाजसेवी डॉ. समीना पर रविवार को दो युवकों ने तेजाब फेंक दिया.

 

Also Read: Video: रामलीला में इस केन्द्रीय मंत्री की एक्टिंग देख चौंक गए दर्शक, आप भी देखिये दमदार एक्टिंग

 

डा. समीना तीन तलाक व हलाला के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली मुख्य याचिकाकर्ता हैं. दिल्ली निवासी समीना तीन तलाक पीड़िताओं के लिए काम कर रही हैं. समीमा हलाला और तीन तलाक के खिलाफ दिल्ली से बुलंदशहर के बीच एक पद यात्रा की तैयारी कर रहीं थी जिसके सिलसिले में बुलंदशहर आईं थीं इसी दौरान करीब 11 बजे बाइक सवार दो युवकों ने उनपर तेज़ाब फेंका दिया. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से झुलसी अवस्था में उन्हें महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

Also Read: फर्जी शिक्षकों पर जल्द ही गिरेगी सकती है गाज, योगी सरकार ने सभी जिलों से मांगी रिपोर्ट

 

वहीँ इस पूरी घटना का सीसीटीवी पुलिस के हाथों लग गया है. सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस का दावा है जल्द ही पूरे प्रकरण से पर्दा हटा दिया जायेगा.

 

Also Read: देशद्रोह के आरोपी छात्रों के समर्थन में 1200 कश्मीरी छात्रों ने दी AMU छोड़ घर वापसी की धमकी

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )