मिया खलीफा की बिकिनी पोस्ट देख थमी फैंस की साँसे, देखें क्यूट अंदाज

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की पोर्न स्टार मिया खलीफा ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक ब्रा में बेहद सेक्सी फोटो शेयर की है जिससे फैंस अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं. इस फोटो में मिया ने आंखो में बैल्क चश्मा पहना हुआ है और उनके सेक्सी क्लीवेज के पास उनके बहुत ही सुंदर बाल दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में चार चांद लगा रही हैं मिया की स्माइल. मिया आम तौर पर अपनी ऐसी सेक्सी एंड तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. पिछले दिनों मिया ने अपनी सगाई की खबर भी अपने फैन्स के साथ शेयर की थी. इस खबर के बाद काफी दिनों तक मिया की सगाई की खबरें चर्चा का विषय बनी थी.


मिया खलीफा एक लेसबियन पोर्न स्टार हैं. साल 2014 से 15 में मिया अपने पोर्न के लिए काफी फेमस हुईं थी. साल 2014 में मिया ने पोर्न हब वेबसाइट के लिए भी काम किया. इस दौरान वह नबंर वन रहीं. अपनी पोर्न के दौरान हिजाब पहनने पर भी मिया को काफी विरोध झेलना पडा था. मिया ने अपनी दूसरे काम के चलते पोर्न दुनिया को अलविदा भी कहा है, लेकिन अभी तक वह अपने इस काम में कामयाब नहीं हुई.


देखिये मिया खलीफा की हॉट बिकिनी पोस्ट…


https://www.instagram.com/p/BvmI5zHF0ky/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BvhNEHGl_nV/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BvUjDXLFE8G/?utm_source=ig_embed

Image result for mia khalifa bikini

Image result for mia khalifa bikini

Related image

Image result for mia khalifa bikini

Related image

Also Read: मौनी रॉय ने ब्लैक क्रॉप टॉप में दिया ऐसा सेक्सी पोज़ फैंस देखकर हुए मदहोश


मिया खलीफा पोर्न के अलावा अपने कॉलेज के दौरान कई मॉडलिंग वर्क भी कर चुकी हैं. लोकल स्पेनिश भाषा के एक टीवी शो ब्रीफकेश गर्ल में भी मिया काम कर चुकी हैं. इसके अलावा ऐसे की टीवी शे डील और नो डील में भी मिया ने काम किया हुआ है. अपनी कॉलेज की शिक्षा के बाद मिया ने मियामी शहर में मॉडलिंग वर्क के मुव किया. 


पोर्न की दुनिया को छोड़ने के बाद मिया ने मियामी शहर में बुककीपकर का वर्क किया. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अपना एक चैनल रन करने लगी. कुल मिलाकर पोर्न की दुनिया को छोड़ने का मिया ने भरपुर प्रयास किया, लेकिन उन्हें पोर्न की दुनिया ने बुहत नाम दिया.


Also Read: ईशा गुप्ता की जुड़वा मॉडल विक्टोरिया ओडिंटकोवा की सेक्सी फोटो देखकर उड़ जाएंगे आपके भी होश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )