बॉलीवुड: एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का मजाक बनाने के बाद कमाल राशिद खान उर्फ केआरके लगातार सुर्खियों में बने हैं. इन दिनों उनकी लड़ाई बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के साथ चल है. जिस पर केआरके और मीका एक-दूसरे पर लगातार भद्दे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. बीते दिनों मीका ने केआरके को लेकर ‘कुत्ता’ सांग रिलीज किया था. जिसके बाद से दोनों का विवाद चरम पर है. वहीं, अब मीका को करारा जवाब देते हुए केआरके ने अपना यूट्यूब चैनल खोल लिया है.
दरअसल, मीका के ‘कुत्ता’ गाने का जवाब देते हुए उन्होंने यूट्यूब पर अपना एक गाना रिलीज कर दिया. मगर, गाने के रिलीज के बाद यूट्यूब ने उनका चैनल ब्लॉक कर दिया. हालांकि, कुछ ही घंटों बाद उनका वीडियो यूट्यूब पर वापस आ गया. केआरके ने इस बात को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की. फिलहाल, केआरके ने अपने चैनल के जरिए अपनी बात रखना शुरू कर दिया है.

केआरके ने अपने नए यूट्यूब चैनल की जानकारी ट्विटर पर शेयर की और उसका लिंक भी पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा ‘मित्रों, ये मेरा नया यूट्यूब चैनल है, अब यहां पर फुल धमाल होगा. मीका के बेशर्म चमचे.’
आपको बता दें केआरके ने अपने नए वीडियो में मीका सिंह, बिंदू दारा सिंह, सिंगर तोशी, अली कुली मिर्जा और रघु पर भद्दे कमेंट करते हुए कई आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने इन चारों को मीका का दलाल बताया है. इससे जाहिर होता है कि केआरके ने मीका के साथ साथ इन लोगों से भी पंगा ले लिया है. अब देखना होगा क इनका क्या रिएक्शन होता है.साथ ही आपको बता दें काफी लंबे समय से केआरके और मीका सिंह के बीच सोशल मीडिया पर विवाद जारी है. जिसे लेकर लोग एंटरटेन भी हो रहे हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )