मीका से विवाद के बीच KRK ने खोला नया YouTube चैनल, सिंगर समेत इन सेलेब्स को दीं भद्दी-भद्दी गालियां

बॉलीवुड: एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का मजाक बनाने के बाद कमाल राशिद खान उर्फ केआरके लगातार सुर्खियों में बने हैं. इन दिनों उनकी लड़ाई बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के साथ चल है. जिस पर केआरके और मीका एक-दूसरे पर लगातार भद्दे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. बीते दिनों मीका ने केआरके को लेकर ‘कुत्ता’ सांग रिलीज किया था. जिसके बाद से दोनों का विवाद चरम पर है. वहीं, अब मीका को करारा जवाब देते हुए केआरके ने अपना यूट्यूब चैनल खोल लिया है.


दरअसल, मीका के ‘कुत्ता’ गाने का जवाब देते हुए उन्होंने यूट्यूब पर अपना एक गाना रिलीज कर दिया. मगर, गाने के रिलीज के बाद यूट्यूब ने उनका चैनल ब्लॉक कर दिया. हालांकि, कुछ ही घंटों बाद उनका वीडियो यूट्यूब पर वापस आ गया. केआरके ने इस बात को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की. फिलहाल, केआरके ने अपने चैनल के जरिए अपनी बात रखना शुरू कर दिया है.


kamaal r khan


केआरके ने अपने नए यूट्यूब चैनल की जानकारी ट्विटर पर शेयर की और उसका लिंक भी पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा ‘मित्रों, ये मेरा नया यूट्यूब चैनल है, अब यहां पर फुल धमाल होगा. मीका के बेशर्म चमचे.’


आपको बता दें केआरके ने अपने नए वीडियो में मीका सिंह, बिंदू दारा सिंह, सिंगर तोशी, अली कुली मिर्जा और रघु पर भद्दे कमेंट करते हुए कई आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने इन चारों को मीका का दलाल बताया है. इससे जाहिर होता है कि केआरके ने मीका के साथ साथ इन लोगों से भी पंगा ले लिया है. अब देखना होगा क इनका क्या रिएक्शन होता है.साथ ही आपको बता दें काफी लंबे समय से केआरके और मीका सिंह के बीच सोशल मीडिया पर विवाद जारी है. जिसे लेकर लोग एंटरटेन भी हो रहे हैं.


Also Read: प्रियंका पंडित की ‘नाइटी’ में फ़ोटो पर यूज़र बोला- कपड़े उतार देती तो..एक्ट्रेस के जवाब से शख्स की बोलती बंद


Also Read: Ramayana बनाने वाले Ramanand Sagar की परपोती की हॉट तस्वीरें उड़ा रहीं फैंस की नींद, लोग बोले- भारत की काइली जेनर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )