तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, परिवार समेत CDS बिपिन रावत भी थे सवार, 4 अफसर शहीद

तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर (Kunnur) के नीलगिरी इलाके में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत (CDS Vipin Rawat) भी इसमें मौजूद थे। सेना के अनुसार बचाव दल बचाने का काम कर रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, चार अधिकारियों के शहीद हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया।

दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का यह हेलीकॉप्टर एमआई सीरीज का था। ये सभी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद तीन लोगों का रेस्क्यू किया गया है। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना के इस हेलिकॉप्टर में वरिष्ठ अधिकारी सवार थे।

बताया जा रहा है कि इलाका काफी घना है। ये जंगल वाला इलाका है। हादसा इतना दर्दनाक था कि चारों तरफ आग की लपटें नजर आ रही हैं। सेना और वायुसेना की टुकड़ियां पुलिस के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंच गई हैं। आसपास के इलाके में भी तलाश चलाया जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )