आगरा: अवैध खनन रोकने पहुंचे दारोगा को माफिया ने मारी गोली, हालत गम्भीर

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि अब उन्होंने एक दारोगा को गोली मार दी. खनन माफियाओं को न तो कानून का डर है न पुलिस का खौफ. इसी का नतीजा है कि अवैध खनन रोकने वाले दारोगा को माफियाओं ने गोली मार दी. फ़िलहाल घायल दारोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पैर में लगी थी गोली

जानकारी के मुताबिक, यूपी के आगरा (Agra) में रविवार को खनन माफिया पुलिस टीम से ही भिड़ गये. जिले के थाना इरादतनगर क्षेत्र के सूदपुर गांव में खनन करके मिट्टी ले जा रहे टैक्टर-ट्राली को रोकने पर माफिया ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. दोनों ओर से फायरिंग में दारोगा निशंक त्यागी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद घायल दारोगा को आगरा लाया गया है. फिलहाल, दारोगा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


Also Read : कार में हेलमेट न पहनने पर नोएडा पुलिस ने काटा चालान, सोशल मीडिया पर हो रही फजीहत


खबर मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुँच गयी. अभी तक पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि घायल दारोगा अभी ट्रेनिंग पीरियड पर है.


Also Read : यूपी: इस सिपाही ने किये सबसे ज्यादा गुड वर्क, लगातार चार साल से किया जा रहा सम्मानित, अब CM ने भी दिया सम्मान


एसएसपी को दिए थे आईजी ने जाँच के आदेश

बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक ए सतीश गणेश ने सप्ताहभर पहले पुलिस व खनन माफिया की मिलीभगत की जांच की थी, जिसमें खेरागढ़, इरादत नगर, सैंया, जगनेर, पिनाहट और कागारौल थाना पुलिस की लिप्तता पाई थी. इस मामले में आईजी ने जाँच के आदेश एसएसपी को दिए थे.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )