बॉलीवुड: इन दिनों सबसे चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर 2 दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. जहां एक तरफ गुड्डू भैया, मुन्ना भैया और कालीन भैया की दमदार एक्टिंग लोगों को पसंद आ रही हैं. वहीँ इस सीजन की नई एक्ट्रेस ‘माधुरी यादव’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ईशा तलवार जितनी संस्कारी और शालीन लग रहीं हैं वेब सीरीज में ये उतनी ही असल जिंदगी में बोल्ड और हॉट हैं. सीरीज रिलीज होने के बाद से ईशा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आइए हम आपको कुछ तस्वीरों में दिखाते हैं कि सीरीज में एक शातिर दिमाग महिला का किरदार निभाने वालीं ईशा रियल लाइफ में कितनी शौख और हसीन हैं….
ईशा तलवार ने वेबसीरीज में कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी की बहू का किरदार निभाया है. जो अपने शातिर दिमाग से उन्हें ही मात दे देती है. सीरीज में ईशा की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. ईशा तलवार एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल हैं.
आपको बता दें कि, ईशा तलवार का जन्म 22 दिसम्बर 1987 को मुंबई में हुआ था. इन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. इनके पिता का नाम विनोद तलवार है जो एक एक्टर है. इन्होंने मलयालम फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. ईशा बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों, ट्यूबलाइट, कालकांडी, आर्टिकल 15 और हालिया रिलीज फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ में नजर आ चुकी हैं.
Also Read: गंगूबाई उर्फ़ सलोनी डैनी का ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान हुए लोग, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )