बॉलीवुड: इंडस्ट्री के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डुबा हुआ है. महज 34 साल की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीँ मिथुन चक्रवर्ती ने अपना जन्मदिन मनाने से इंकार कर दिया है. मिथुन चक्रवर्ती ने ये फैसला कोरोनावायरस महामारी और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के कारण लिया. इस बात की जानकारी खुद उनके बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने दी है. उन्होंने कहा कि इस साल उनके पिता ने किसी भी तरह का उत्सव न मनाने का फैसला किया है. बता दें कि आज मिथुन चक्रवर्ती का 68वां जन्मदिन है. उनके बर्थडे के मौके पर एक्टर को चारों तरफ से खूब सारी बधाइयां मिल रही हैं.
इस बात को साफ़ करते हुए मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी ने कहा, “कोविड-19 महामारी के कारण बने हालातों और हमारे प्रिय सहयोगी सुशांत के असामयिक निधन को देखते हुए, इस साल मैंने और मेरे पिता ने जन्मदिन पर कोई उत्सव नहीं मनाने का फैसला किया है. हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे सुरक्षित रहें और जितना संभव हो उतना घर के अंदर ही रहें.” इसके साथ ही नमाशी ने लोगों से अपील की कि वे समय निकाकर अपने परिवार के सदस्यों-दोस्तों के साथ नियमित रूप से चर्चा करें. उन्होंने कहा, “जो लोग आपको पसंद है और जो पसंद नहीं है, किसी को भी अपने शब्दों से आहत न करें. धैर्य से सुनें, अपने अहंकार को हमेशा के लिए छोड़ दें. सभी को अपने दिलो-दिमाग से बोलने दें क्योंकि अवसाद सबसे बड़ा हत्यारा है.”
नमाशी ने आगे कहा, “हम वास्तव में नहीं जानते कि हमारे दोस्तों और परिवार के सर्कल में कोई क्या कर रहा है. उनके विचारों और भावनाओं को शब्दों के रूप में सामने आने दें. हम सभी सिर्फ सुनने की एक छोटी सी आदत डालकर जीवन को बचा सकते हैं.” वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की बात करें तो बीते 14 जून एक्टर को उनके घर में मृत पाया गया था. उन्होंने टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक अपनी बखूबी राह तय की थी. सुशांत सिंह राजपूत ने किस देश में है मेरा दिल के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
Also Read: ‘यह सुसाइड नहीं, प्लान्ड मर्डर है’, सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बॉलीवुड पर भड़कीं कंगना रनौत
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )