PHOTOS: स्विमिंग पूल में उतरीं मिथुन की बहू मदालसा शर्मा, हॉटनेस से लगाई पानी में आग

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के आइकोनिक एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के चाहने वालों की संख्या लाखों, करोड़ो में है. वहीँ इन दिनों मिथुन की बहू भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. मिथुन की बहू मदालसा शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरों से सभी का दिल जीत लेती हैं. मदालसा शर्मा ने टीवी सीरियल अनुपमा में भी अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीता था. अब इनकी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं. मदालसा शर्मा की एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह सिंगारपुर में पूल में एंजॉय करती हुई दिख रही हैं. इस तस्वीर पर 30 हजार से भी ज्यादा बार लाइक आ चुकीं है.


एक्ट्रेस, मॉडल मदालसा शर्मा की यह तस्वीरें सिंगापुर के मरीना बे की है, जहां वे मरीना बे पर पूल में एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने ब्लैक गॉगल्स लगा रखा है जिसमें उनका हॉट स्टाइल दिख रहा है. मदालसा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “उस चीज को करते हुए अपने आपको रोजाना जीवंत करें, जिससे आपको अच्छा लगे.”


Mithun Chakraborty की बहू मदालसा शर्मा उतरीं स्विमिंग पूल में, तस्वीर लगा रही पानी में आग

large_madalasa-sharma-hot-navel-4 | Tricity

Stunning Madalsa Sharma in Hot Pic | Madalsasharmaofficial

30+ Madalasa Sharma ideas | sharma, actresses, bollywood actress

Also Read: PHOTOS: ‘मस्तराम’ एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, हॉट अदाओं से बहलाया फैंस का दिल


आपको बता दें, मदालसा शर्मा को टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ से काफी पहचान मिली, इनकी अदाकारी को भी इस सीरियल में खूब पसंद किया जाता था. इस सीरियल में मदालसा ने काव्या का किरदार निभाया था जो खूब पसंद भी किया गया था. वहीँ मदालसा ने विलेन के रूप में लोगों का खूब मनोरंजन भी किया था. मदालसा शर्मा एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता व निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं. उन्होंने साल 2009 में तेलुगू फिल्म ‘फिटिंग’ से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘शौर्य’ में भी काम किया था.


Also Read:  जानिए कौन हैं कीर्ति कुल्हारी, ‘क्रिमिनल जस्टिस-2’ में निभा रहीं ‘अनु चंद्रा’ का किरदार


Also Read: Kundali Bhagya की संस्कारी बहू का बिकिनी अवतार, देखते ही दिल हार जाएंगे आप 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )