विधायक अंकुर तिवारी ने पचपोखरी–गोरखपुर बस सेवा का किया शुभारम्भ

संतकबीरनगर । जिले के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को पचपोखरी से गोरखपुर तक चलने वाली नई बस सेवा की शुरुआत हुई। इस सेवा का शुभारम्भ सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर ग्रामीण अंचल के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। नई बस सेवा की शुरुआत से अब पचपोखरी से खलीलाबाद की दूरी यात्री मात्र ₹21 में तय कर सकेंगे। वहीं गोरखपुर तक पहुँचने के लिए भी लोगों को सस्ती, सुरक्षित और सुलभ सुविधा उपलब्ध होगी। शुभारम्भ के दौरान विधायक अंकुर राज तिवारी ने स्वयं बस की स्टेरिंग संभालते हुए यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना किया।

यह भी पढ़ें: UP के हर जिले से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू, CM योगी ने 100 नई बसों को दिखाई हरी झंडी

विधायक बोले—यह सेवा जनहित में मील का पत्थर साबित होगी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण अंचल के लोग गोरखपुर और खलीलाबाद तक पहुँचने में अतिरिक्त खर्च और असुविधा का सामना करते थे। इस नई बस सेवा से न केवल छात्रों को शिक्षा के लिए आने-जाने में राहत मिलेगी, बल्कि व्यापारियों व आमजन को भी बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनहित में परिवहन सेवाओं को और अधिक बेहतर व सुगम बनाना है।

यह भी पढ़ें: रामभक्तों को अयोध्या दर्शन कराएंगी इलेक्ट्रिक बसें, अयोध्या में सितंबर से शुरू हो सकती है ई-बस सेवा

ग्रामीण अंचल के लोगों को अब मिलेगी सस्ती व आसान परिवहन सुविधा 

नई बस सेवा की शुरुआत से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने विधायक अंकुर राज तिवारी के इस प्रयास के लिए उनका आभार जताया। उपस्थित लोगों ने कहा कि यह बस सेवा उनके लिए वरदान साबित होगी क्योंकि अब उन्हें गोरखपुर और खलीलाबाद तक पहुँचने के लिए महंगे निजी वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। नई बस सेवा के शुभारम्भ को लेकर पूरे इलाके में उत्साह का माहौल है और लोग इसे सरकार की जनहितैषी सोच की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रचा इतिहास, बने यूपी के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री

कार्यक्रम में रही भारी भीड़

बस सेवा के शुभारम्भ कार्यक्रम में भाजपा नेता और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता देवेंद्र मिश्रा, छेदीलाल यादव, एआरएम बस्ती आयुष भटनागर, संजय तिवारी, कांटे मंडल अध्यक्ष रामनयन शर्मा, पचपोखरी मंडल अध्यक्ष भगवान दास, रामसागर राय, इंद्रजीत तिवारी, तियुगी नारायण दुबे, राघवेंद्र पांडे, मनीष श्रीवास्तव समेत अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।