UP के हर जिले से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू, CM योगी ने 100 नई बसों को दिखाई हरी झंडी

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के 50 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 75 जिलों से नई दिल्ली के लिए 93 राजधानी सेवा और सात साधारण बीएस-6 बसों की शुरुआत की है। सीएम योगी ने इन नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजधानी एक्सप्रेस की बसों का किराया साधारण से 10% ज्यादा होगा। ये स्टॉपेज कम लेंगी।

देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेवा यूपी परिवहन

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि परिवहन निगम के स्थापना दिवस पर 100 बसों को यात्रियों की सुविधा के लिए रवाना किया गया है। आजादी के कुछ महीने पहले ही उत्तर प्रदेश में राजकीय परिवहन निगम सेवा शुरू हुई थी। इसके बाद 1 जून 1972 में यूपी परिवहन निगम में बदलाव आया और देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेवा बनी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लोगों को सुगम और सुरक्षित यात्रा पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में 50 सालों से लगातार दे रहा है।

सड़क हादसों को लेकर जताई चिंता

वहीं, उत्तर प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों पर सीएम योगी ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जितनी मौतें कोरोना में तीन साल में नहीं हुईं, उससे ज्यादा मौतें एक साल में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही हैं। यह हमारे लिए एक चेतावनी है और चिंता का विषय भी होना चाहिए। व्यापक जागरूकता की जरूरत है। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए हम असंख्य लोगों की जान बचा सकते हैं।

Also Read: लखनऊ: CM योगी ने मातृभूमि योजना का किया शुभारंभ, 370 उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन पुरस्कार, 3145 ग्राम पंचायत सदस्यों को दिया लैपटॉप

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राइवेट ऑपरेटर को भी अपने साथ जोड़ें, जिससे ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट यात्रियों को मिल सके। इलेक्ट्रिक बस सेवाओं की लगातार मांग बढ़ रही है। ज्यादा से ज्यादा ये बसें चलाई जाएंगी। अत्याधुनिक बस स्टेशन बनाए जाएंगे और यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाएगी।

ओडिशा में रेल हादसे पर जताया शोक

इसके साथ ही सीएम योगी ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, मैं अपनी तरफ से और प्रदेश वासियों की तरफ से सांत्वना व्यक्त करता हूं। जो यात्री घायल हुए हैं, उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

पहली बार फायदे में आया परिवहन 

इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर शंकर सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग ने 50 साल पूरे किए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले सालों में विभाग को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे काम किए हैं। उन्होंने आर्थिक सहायता दी, जिससे कि यूपी में 2000 बसें आईं। मुख्यमंत्री के सहयोग से पहली बार परिवहन फायदे में आया है। पहले जहां रोज 12 से 13 करोड़ की आय होती थी, अब वह आय 18 से 21 करोड़ के ऊपर तक पहुंच गई है।

बता दें कि आम बसों की तुलना में राजधानी बस सेवा का किराया 10% ज्यादा होगा। समय से दिल्ली पहुंचे इसलिए इन बसों का स्टॉपेज बहुत कम होगा। यह अन्य बसों की तुलना में तेज चलेगी। ऐसे में कम समय में दिल्ली पहुंचेगी। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय से लखनऊ के लिए पहले बस सेवा शुरू की गई थी। अब दिल्ली के लिए यह सेवा शुरू की गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )