बॉलीवुड: अश्लील फिल्म बनाने के आरोप जमे राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अब उनके कई पुराने कॉन्ट्रोवर्शियल मामले भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में सागरिका शोना सुमन ने कहा था कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी रैकेट का हिस्सा हैं और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इसके साथ ही सागरिका ने कई गंभीर आरोप राज पर लगाए थे. जिसके बाद अब सागरिका को जान से मारने की धमकी दी है. इन लोगों की वजह से उन्हें अपनी जान का खतरा लग रहा है. उनका कहना है कि वो धमकी देने वालों खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगी.
दी जा रही हैं धमकी
जानकारी के मुताबिक, राज कुंद्रा पर आरोप लगाने के बाद अब सागरिका ने ये खुलासा किया है कि उन्हें व्हॉट्सऐप और मैसेंजर गालियां दी जा ही हैं, धमकियां मिल रही हैं, लोग कॉल्स पर उनसे गंदी-गंदी बातें कर रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक मॉडल ने कहा, ‘मैं बहुत परेशान और डिप्रेस्ड हूं क्योंकि अलग-अलग प्लेटफॉर्म से मुझे कॉल आ रहे हैं. वो मुझे धमकी दे रहे हैं, मुझे जान से मारने और यौन शोषण करने की धमकी दी जा रही हैं. लोग मुझे अलग-अलग नंबर से कॉल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि राज कुंद्र ने क्या गलत किया। एक्ट्रेस ने अपनी जान को खतरा बताया है. आपको बता दें कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पूनम पांडे, शर्लीन चोपड़ा ने भी उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. जब्कि ‘गंदी बात’ एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने राज का सपोर्ट किया है बताया है वो फिल्में अश्लील नहीं हैं.
सागरिका ने लगाया था ये आरोप
सागरिका सोना सुमन वही मॉडल है जिन्होंने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा प्रोनोग्राफी रैकेट का हिस्सा है और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. सागरिका ने अपने बयान में कहा था कि मैं कई सालों से काम कर रही हूं लेकिन अगस्त 2020 में मुझे उमेश कामत का कॉल आया था. जिन्होंने मुझे एक वेब सीरीज का ऑफर दिया. जिसे राज कुंद्रा प्रोड्यूस करने वाले थे. सागरिका सागरिका के मुताबिक जब उनसे वीडियो कॉल पर ऑडिशन लिया गया था तो वहां उन्हें न्यूड ऑडिशन का ऑफर दिया गया था. उस दौरान कॉल पर तीन लोग थे जिसमें एक उमेश कामत था जबकि एक शख्स का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा था. ऐसे में वह राज कुंद्रा हो सकते हैं.
Also Read: Porn फिल्में बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )