फैशन इंडस्ट्री में हुए अतरंगी बदलाव, बिकिनी नहीं त्रिकनी में नज़र आईं मॉडल्स

बॉलीवुड: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में खौफ का माहौल है. हर किसी को कोरोना से बचने के लिए मुँह पर मास्क लगाने के सख्त आदेश मिले हैं. अगर कोई मास्क नहीं लगाता है तो उससे सरकार जुर्माना भी ले सकती है. इस वजह से मास्क की मांग काफी बढ़ गई है. वहीं फैशन की दुनिया में भी मास्क बनाने का यूनीक तरीका देखने को मिला है. इटली बीच वियर शॉप की मालकिन और डिजाइनर टीजियाना ने स्क्रामोजो ने बिकिनी विद मास्क बनाने का अनोखा तरीका निकाला है. उनका ये यूनीक स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने बिकिनी की जगद त्रिकिनी को डिजाइन किया हैं. त्रिकिनी में बिकिनी के साथ मास्क भी हैं. यूरोप में लड़कियों में ये त्रिकिनी काफी पसंद आ रहा है.


आपको बता दें कि लॉकडाउन में काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर मास्क को लेकर जागरूकता वाली पोस्ट शेयर की थी. अब इसी क्रम में बिकिनी सेलर ने लॉकडाउन के बीच डिजाइनर ने अपनी बेटियों के साथ उन्होंने कुछ नया करने के लिए त्रिकिनी का डिजाइन किया है. उन्होंने त्रिकिनी डिजाइन किया जिसे उनकी बेटी ने पहनकर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये त्रिकिनी आउटफिट काफी वायरल हो गया है. त्रिकिनी के वायरल होते ही तब से अब तक उनके पास कई ऑर्डर आ चुके हैं.


Trikini New

Trikini New

Trikini New

Also Read:  इस आदमी के भद्दे कमैंट्स के चलते भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी जान देने की धमकी, बोली- तंग आ चुकी हूँ…


यही नहीं बिकिनी के साथ मास्क का डिजाइन ही त्रिकिनी है. बिकिनी से मैच करने वाला मास्क है. बिकनी के साथ मैचिंग मास्क इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहा हैं. सोशल मीडिया पर कई मॉडल बिकिनी के साथ मैचिंग मास्क पहनकर फोटो शेयर कर रही है.


Also Read: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में पुलिस ने की ‘दिल बेचारा’ एक्ट्रेस से पूछताछ, जांच जारी


Also Read: जब मनोज बाजपेयी भी डिप्रेशन की वजह से करने वाले थे आत्महत्या, इस तरह बची थी जान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )