कोरोना काल में गंवाई जिन्होंने नौकरी, ऐसे लोगों को सरकार ने बांटे 16 करोड़

कोरोना काल के दौरान बहुत से लोगों ने अपनी नौकरियां खो दी। बहुत से लोगों का रोजगार बन्द हो गया। ऐसे में सरकार लगातार लोगों की मदद को आगे आईं है। दरअसल, लोगों की मदद को ही सरकार ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की शुरुआत की थी। 36 हजार लोग इस योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं। साथ ही देशभर से करीब एक हजार आवेदन रोजाना आ रहे हैं।


क्या है ये योजना

जानकारी के मुताबिक, अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के अंदर नामांकित व्यक्ति की नौकरी अगर कोरोना संकट के चलते गई है, तो उसे बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। ऐसे लोगों को तीन महीने तक उनकी सैलरी की 50 फीसद राशि प्रदान की जाएगी। पैसा अधिकतम तीन महीने तक मिलता है। ये तीन महीने वो समय है जिसमें अगर बेरोजगार व्यक्ति कोई नौकरी हासिल कर ले।


बता दें कि अगर तीन महीने से पहले ही किसी की नौकरी लग जाए तो फिर योजना का बेनेफिट मिलना बंद हो जाता है। यह मदद उन लोगों को मिलेगी जिनकी नौकरी इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर के बीच चली गई होगी।


अब तक बांटे गए 16 करोड़

लोगों ने इस योजना पर काफ़ी भरोसा दिखाया है। अब तक करीब 36 हजार लोगों ने इस योजना के तहत आवेदन कर रखा है। फिलहाल 16 हजार लोगों को सरकार 16 करोड़ रुपये बांट चुकी है। वहीं इसके साथ ही 20 हजार लोगों के आवेदनों की जांच जारी है। संकट के इस समय में अटल बीमित व्‍यक्ति कल्‍याण योजना बेरोजगारों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है।


Also Read: UP: ठंड में सड़क पर ठिठुरते नहीं मिलेंगे गरीब, योगी सरकार बांटेगी कंबल, अलाव का इंतेजाम भी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )