Khesari on PM Modi: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) के मुकाबले में भोजपुरी सुपरस्टार और नए राजनीतिक चेहरा खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने जोरदार एंट्री की है। पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने रोजगार के मसले पर सत्ताधारी एनडीए को चुनौती दी। खेसारी ने कहा कि बिहार के युवाओं को भावनात्मक राजनीति नहीं बल्कि ठोस आर्थिक समाधान चाहिए। उन्होंने दमदार अंदाज में कहा, हम वादा करते हैं कि 2 करोड़ नहीं तो 50 लाख रोजगार देंगे। कम से कम हम रोजगार की बात तो कर रहे हैं। उनके मुताबिक, एनडीए अब केवल ‘जंगलराज’ और धर्म के मुद्दों तक सीमित रह गया है।
प्रधानमंत्री से सवाल
खेसारी लाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सम्मान जताते हुए उनके विकास दृष्टिकोण पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कभी गलत निर्णय नहीं लिए, लेकिन उनका विजन बिहार तक क्यों नहीं पहुँचा। खेसारी ने यह भी पूछा कि जब केंद्र में 15 साल और राज्य में 20 साल से एनडीए की सरकार है, तब बिहार के नौजवान बेरोजगार क्यों हैं। उनका कहना था कि गुजरात को आपने विकास का मॉडल बना दिया, अब बिहार को उसका आधा भी बना दें।
‘जंगलराज’ पर किया पलटवार
एनडीए द्वारा बार-बार दोहराए जाने वाले ‘जंगलराज’ वाले बयान पर खेसारी ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने तर्क दिया कि जब सत्ता में रहने वाले नेता खुद मानते हैं कि बिहार में जंगलराज है, तो कौन फैक्ट्री लगाएगा? खेसारी ने यह भी सवाल उठाया कि 20 साल सत्ता में रहने के बावजूद बदलाव कहाँ है। साथ ही उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र छपरा के विकास का वादा किया और कहा कि वहां की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार उनके प्राथमिक कार्य होंगे।
रिश्तों और मर्यादा पर दिया संदेश
भोजपुरी सुपरस्टार ने राजनीतिक शालीनता और रिश्तों की अहमियत पर भी जोर दिया। जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उन्हें ‘नचनिया’ कहा, तो खेसारी ने मुस्कराते हुए जवाब दिया कि मेहनत करने वालों के लिए शब्दों का महत्व होता है और राजनीति में मर्यादा होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने मनोज तिवारी और बीजेपी दोनों के लिए प्रचार किया है और चुनाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन अच्छे रिश्ते जीवनभर निभाने चाहिए।
 
            