मेरठ: BJP कार्यकर्ता ने नहीं दी रंगदारी तो मोहम्मद साजिद ने साथियों संग पहले पीटा फिर कर दी फायरिंग, तनाव

मेरठ शहर के अतिसंवेदनशील इलाके प्रह्लाद नगर में मंगलवार की शाम से ही समुदाय के लोगों के बीच टकराव की वजह से सांप्रदायिक तनव का माहौल है। पीड़ित पक्ष के भाजपा कार्यकर्ता का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के साजिद नामक शख्स ने उनसे 1.50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। लेकिन जब बीजेपी कार्यकर्ता ने रंगदारी नहीं दी तो मोहम्मद साजिद ने अपने साथियों संग मिलकर उन्हें बुरी तरह पीटा और जान से मारने की नीयत से उनपर फायरिंग कर दी।


रास्ते में खड़ी बाइक हटाने को लेकर बढ़ा विवाद

वहीं, मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी के फोर्स के साथ पहुंच गए हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने धार्मिक नारेबाजी कर रही भीड़ को लाठीचार्ज कर खदेड़ा। उधर, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे भाजपाइयों ने थाना लिसाड़ी गेट में जमकर हंगामा काटा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी साजिद के खिलाफ हमला करने और रंगदारी की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


Also Read: महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने वाली आरोपी पूजा शकुन पांडेय पति समेत गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रह्लाद नगर निवासी राहुल वैध उर्फ शांतनु पुत्र विनोद वैध बीजेपी कार्यकर्ता हैं। जब राहुल शाम करीब 5:30 बजे कार से घर लौट रहे थे तो रामलीला ग्राउंड के पास उनके घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर रास्ते में साजिद निवासी मुहम्मदनगर कोतवाली की बुलेट खड़ी थी। पुलिस के मुताबिक, रास्ते से बुलेट नहीं हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ और मामला मारपीट तक जा पहुंचा।


Also Read: आगरा: पहले अनुसूचित जाति के युवक को ‘लंगड़ी फंसाकर’ गिराया, फिर दलित बस्ती पर मुस्लिमों ने किया हमला, बरसाए पत्थर चलाईं गोलियां


पुलिस के मुताबिक, मारपीट में राहुल और साजिद दोनों को चोटें आई हैं। उनका कहना है कि मामले में सुलह हो गई थी। वहीं, सूत्रों का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता राहुल वैध ने आरोप लगाया है कि साजिद ने फोन कर आधा दर्जन युवकों को वहां बुला लिया था और उन्हें बुरी तरह पीटा था। राहुल का यह भी आरोप है कि साजिद ने उनपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की थी। इस दौरान बीचबचाव करने पहुंचे राहुल के दोस्त राजकुमार की भी पिटाई की गई।


आरोपी साजिद मांग रहा था डेढ़ लाख की रंगदारी

वहीं, राहुल का यह भी आरोप है कि साजिद ने उनसे डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था। इसी बात का विरोध करने पर साजिद ने उनपर हमला किया। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता कमलदत्त शर्मा, वीनस शर्मा, जितेंद्र, अभिनव और संजय नारंग समेत कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। भाजपाइयों ने हंगामा कर प्रह्लाद नगर का बाजार बंद करा दिया।


Also Read: अवैध संबंध के शक में शौहर ने पत्थर से कुचला बीवी का सिर, थाने जाकर बोला- साहब, अब मुझे फांसी दे दो


इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला, इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद साजिद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने, हमला करने और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।


Also Read: बर्दमान धमाका: पुलिस के हत्थे चढ़ा संदिग्ध आतंकी अब्दुल मतीन, इमाम बन कर रहा था काम


दोनों समुदाय के लोगों में टकराव के हालात थे। एक तरफ से भाजपा कार्यकर्ता तो दूसरी तरफ से एक समिति के दूसरे समुदाय के कार्यकर्ता पहुंच गए थे। दोनों पक्षों के लोगों ने नारेबाजी कर माहौल गर्माने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने सूझबूझ का परिचय देकर दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर स्थिति संभाली। तनाव को देखते हुए प्रह्लाद नगर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )