भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह धमकी उन्हें एक ई-मेल के जरिए दी गई, जिसमें धमकाने वाले ने 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है। इस गंभीर मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविवार शाम को मिला धमकी भरा ई-मेल
शमी को पहला धमकी भरा ई-मेल रविवार, 4 मई की शाम उनके निजी मेल आईडी पर भेजा गया। मेल भेजने वाले की पहचान ‘राजपूत सिंदर’ नामक युवक के तौर पर हुई है। ई-मेल में कहा गया कि यदि शमी ने 1 करोड़ रुपये नहीं दिए, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
सोमवार सुबह आया दूसरा ई-मेल
इसके बाद सोमवार सुबह 5 मई को शमी को एक और ई-मेल मिला, जिसमें फिर से जान से मारने की धमकी दोहराई गई। इस पूरे मामले की जानकारी शमी ने तुरंत अपने बड़े भाई मोहम्मद हसीब को दी, जिन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस से संपर्क किया।
शमी के भाई ने पुलिस को दी तहरीर
मोहम्मद हसीब ने सोमवार को अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद से मुलाकात कर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि यह कोई साधारण ई-मेल नहीं है, बल्कि यह एक सुनियोजित धमकी है जिसमें आर्थिक उगाही और जान से मारने की बात की गई है।
Also Read: दिनेश कार्तिक के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे धोनी, दर्ज हो सकता है माही के नाम
क्राइम ब्रांच और साइबर थाना जांच में जुटा
पुलिस ने इस मामले में साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली है और क्राइम ब्रांच की टीम ई-मेल की जांच में जुट गई है। पुलिस तकनीकी साक्ष्य जुटाकर आरोपी की पहचान और उसके ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
IPL 2025 में व्यस्त हैं मोहम्मद शमी
बता दें कि मोहम्मद शमी इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं और इस सीजन में वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। हालांकि इस सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। शमी ने अब तक 6 मुकाबलों में सिर्फ 9 विकेट ही लिए हैं।
बढ़ाई गई सुरक्षा
इस गंभीर मामले को देखते हुए शमी की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है और संभावना है कि BCCI भी इसमें हस्तक्षेप कर सकती है। अभी तक शमी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मामला बेहद संवेदनशील बना हुआ है।