सोशल मीडिया के इस दौर में आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इसी क्रम में हरदोई जिले का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बंदर पुलिसकर्मी की टोपी के साथ खेलता दिखाई दे रहा है। दरअसल, हरदोई जिले मे बंदरों का काफी आतंक है, जिस वजह से आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। हाल ही में जो वीडिया वायरल हुआ जो एक थाने का ही है। जिसमे बंदर दारोगा की टोपी से खेलता नजर आ रहा है। इससे पहले भी कई बार अलग अलग थानों से बंदर जीप में रखी पुलिसकर्मियों की टोपी लेकर भाग चुके हैं। जिनका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले के हरपालपुर थाने में रविवार को एक बंदर थाने में तैनात दरोगा की टोपी लेकर भाग जाता है। पहले वह थाने के दीवार पर उछल कूद करता है, इसके बाद थाने की छत पर भाग जाता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह थाने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले इसी तरह से एक बंदर फरियादी का मोबाइल लेकर भाग गया था, जिसमें बंदर को तरह-तरह के प्रलोभन देकर कड़ी मशक्कत के बाद मोबाइल वापस लिया गया था। उसके बाद इसी थाने में एक सिपाही की टोपी लेकर बंदर भाग गया और आज फिर बंदर ने थाने में रखी दरोगा की टोपी पर ही हाथ साफ कर दिया। काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने बंदर से दारोगा की टोपी वापस ली।
बन्दर से परेशान है हरदोई की हरपालपुर पुलिस,दरोगा की टोपी लेकर भागा बंदर,कुछ दिन पहले होमगार्ड, फिर दीवान और अब दरोगा की टोपी लेकर भाग गया बंदर,काफी देर तक टोपी से खेलने के बाद फेंक कर भाग जाता है बंदर pic.twitter.com/fFNDfPQelN
— Manoj Tiwari (@ManojTi83967086) August 8, 2022
कई बार सामने आए ऐसे मामले
बता दें कि इससे पहले सांडी थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी की टोपी बंदर के हाथ लग गई और उसके बाद बंदर उस टोपी को लेकर भाग गया। काफी देर पुलिसकर्मी मशक्कत करते रहे, जिसके बाद टोपी वापस मिल सकी। इस तरह के कई मामले सामने आएं हैं। हरपालपुर थाने में ही पहले वाले मामले में थानेदार की मेज से एक फरियादी का मोबाइल बंदर उठाकर भाग गया था
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर )