Batla House: फ्री ट्यूशन का लालच देकर बच्चों को घर बुलाता था ISIS आतंकी मोहसिन, दिमाग में भरता था जिहाद का जहर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ISIS का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा चलाने वाले एक संदिग्ध को दिल्ली के बाटला हाउस (Batla house) से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी का नाम मोहसिन अहदम है, जो बिहार का रहने वाला है. वह हाल ही में बटला हाउस इलाके में अपना ठिकाना बनाया था. जानकारी के मुताबिक, NIA को जांच के दौरान मोहसिन की सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी. NIA को पता चला कि यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर ISIS का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा फैला रहा है. साथ ही यह भी जानकारी मिली कि यह न सिर्फ पूरी तरह रेडिक्लाइज है, बल्कि ISIS का सक्रिय सदस्य भी है.

एनआईए द्वारा गिरफ्तार आईएसआईएस समर्थित आतंकी मोहसिन बाटला हाउस इलाके में किशोरों को वीडियो दिखाकर उन्हें प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था. मोहसिन लगातार अपने पास बच्चों को पढ़ाई करने के लिए बहाने से बुलाता था. वह लोगों से कहता था कि वह उनके बच्चों को फ्री में पढ़ाई कराएगा, जिसके चलते लोग बच्चों को उसके पास भेज दिया करते थे. लेकिन जब कुछ बच्चों ने अपने परिजनों को उसके वीडियो दिखाने और आईएसआईएस की विचारधारा के बारे में बताया तो वह सहम गए.

सूत्रों ने बताया कि मोहसिन के बारे में इन बच्चों के परिजनों ने ही शिकायत की थी. जिसके बाद उसके बारे में जांच की गई और फिर एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहसिन बटला हाउस स्थित जापानी गली में एक फ्लैट में रह रहा था. वह किशोरों और छात्रों में आईएसआईएस के प्रति समर्पण की विचारधारा पैदा करने का काम भी कर रहा था.

आरोपी आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य है. एनआईए मामले की जांच में जुट गया है. 25 जून को ही एनआईए ने एफआईआर दर्ज कर ली थी. इसके बाद लगातार जांच की जा रही थी. पुलिस ने नजर बनाकर रखी हुई थी. संदिग्ध मकान की चौथी मंजिल पर किराए पर रह रहा था. मोहसिन पर लगातार आईएसआईएस के मॉड्यूल से जुड़े होने का आरोप है. हवाला, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पैसों का लेन-देन कर रहा था. संदिग्ध पर यह भी आरोप है कि वो बाटला हाउस में रहकर आसपास के लोगों और छात्रों को बरगलाने की कोशिश करता था.

Also Read: नूपुर शर्मा की डिपी लगाने पर बर्बर हमला, 15 लोगों की भीड़ ने दलित युवक को जमकर पीटा, चेहरे पर थूका, मरा समझकर भागे हमलावर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर )