मुरादाबाद में BJP नेता की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद में पार्श्वनाथ सोसायटी में भाजपा नेता अनुज चौधरी (BJP Leader Anuj Chaudhary) की सरेराह हत्या (Murder) करके तीन बाइक सवार मौके से फरार हो गए। एक मिनट से भी कम समय में आरोपियों ने सोसायटी के अंदर पैदल घूम रहे भाजपा नेता को पहली गोली चलती हुई बाइक से मारी। इसके बाद जैसे ही भाजपा नेता जमीन पर गिरे, वैसे ही बाइक से उतरे दोनों आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद एक आरोपी ने भाजपा नेता के सिर पर गोली मार दी।

सोसायटी के लोगों में खौफ का माहौल

भाजपा नेता की हत्याके बाद से सोसायटी के सभी निवासी भयभीत हैं। बाइक सवार आरोपितों ने कोई हेलमेट और मास्क नहीं लगा रखा था। दो आरोपित जींस और टीशर्ट पहले हुए थे, जबकि एक ने शर्ट पहनी थी। आरोपित दो नंबर गेट से बिना रोकटोक के सीधे अंदर आए थे, घटना के बाद एक नंबर गेट से फरार हो गए। दोनों गेट पर दो-दो गार्ड मौजूद थे। लेकिन हमलावरों को किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं की।

Also Read: मेरठ: मस्जिद से निकले नमाजियों ने गले में रूद्राक्ष देख डिलीवरी ब्वाय का पहले पूछा नाम, फिर बोला हमला, मार-मारकर निकाल दिया खून

खराब मिले सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे

वहीं, सोसायटी के दोनों गेट पर सीसीटीवी खराब मिले है। पुलिस ने जब गार्ड से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दो दिन पहले सीसीटीवी खराब हुए हैं, जबकि स्थानीय निवासियों ने बताया कि सीसीटीवी कभी सही नहीं थे। पुलिस कभी सुरक्षा को चेक करने के लिए सोसायटी में नहीं आती है। इसके साथ ही गेट पर मौजूद गार्ड भी केवल मोबाइल पर फिल्म देखने में व्यस्त रहते हैं।

हत्याकांड का खुलासा करने के लिए 5 टीमें गठित

भाजपा नेता की हत्या के बाद एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपितों की शिनाख्त के बाद घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )