मुरादाबाद: 3000 सिपाहियों के डॉक्यूमेंट्स का दोबारा किया जाएगा वैरिफिकेशन, अफसरों के सामने होगी परेड

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में जीजा-साले का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुरादाबाद (Moradabad) जिले की पीआरवी, पुलिस लाइन के साथ ही थानों में तैनात करीब 3000 सिपाहियों (3000 Police Constables) के डॉक्यूमेंट्स को दोबारा वैरीफाई कराने के साथ ही अफसरों के सामने परेड कराने का फैसला लिया गया है।


जानकारी के मुताबिक, जिले की पीआरवी में तैनात सिपाहियों के डॉक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन करने के साथ ही उनकी परेड की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जनपद के 20 थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 74 पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) तैनात है। इन व्हीकल में करीब सात सौ पुलिस कर्मी कार्यरत हैं। इसके साथ ही थानों में लगभग 2300 सिपाहियों का स्टाफ है।


Also Read: रामपुर: दरोगा ने SP और CO पर लगाए गंभीर आरोप, DIG ने किया ट्रांसफर


ठाकुरद्वारा पीआरवी में फर्जी सिपाही सुनील कुमार के पकड़े जाने के बाद अब सभी सिपाहियों के सत्यापन का निर्णय लिया गया है। इन सिपाहियों के दस्तावेजों को चेक करने के साथ ही अफसरों के सामने परेड का निर्णय लिया गया है। पीआरवी कार्यालय में शुक्रवार से एएसपी सिविल लाइंस अनिल कुमार यादव के सामने सिपाहियों की परेड और दस्तावेजों के सत्यापन का काम शुरू हो चुका है।


बीते दो दिनों में 250 से अधिक सिपाहियों के दस्तावेजों की जांच करने के साथ ही उनकी परेड हो चुकी है। वहीं, अब पुलिस लाइन के साथ थाने में तैनात सिपाहियों की भी परेड कराने के साथ दस्तावेज चेक करने के जिम्मेदारी संबंधित सीओ और एसपी को सौंपी गई है। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि इस मामले को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है। सिपाहियों के दस्तावेजों के साथ ही व्यक्तिगत सत्यापन करने की कार्रवाई की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )