रामपुर: दरोगा ने SP और CO पर लगाए गंभीर आरोप, DIG ने किया ट्रांसफर

हाल ही में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में तैनात एक दरोगा ने एएसपी के दफ्तर में घुसकर उनसे बदसलूकी की थी। इससे पहले उसने अपना रिलीव पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिसमे दरोगा ने एसपी और सीओ पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। जबकि जांच में दरोगा ही दोषी पाया गया। जिसके बाद अब दरोगा का ट्रांसफर रामपुर से अमरोहा में कर दिया गया है। ये आदेश रेंज के आईजी ने दिए हैं।


ये है मामला

हिंदुस्तान अखबार की खबर की मानें तो रामपुर जिले के अजीमनगर थाने में तैनात दरोगा ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल किया था। जिसमें थानाध्यक्ष, सीओ और एसपी पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या की धमकी दी थी। इस प्रकरण में एसपी ने दरोगा का पक्ष जानने के लिए उसे कार्यालय में बुलाया था।


अमरोहा भेजा गया दरोगा

आरोप है कि दरोगा ने यहां एएसपी से भी अभद्रता की। एएसपी ने जब इस मामले में थानाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने आरोपी दरोगा की कॉल रिकार्डिंग सुनवायी, जिसमें एसओ से लेकर आला अफसरों तक के लिए दरोगा गाली-गलौज करता सुना गया। एएसपी डाक्टर संसार सिंह ने अपनी रिपोर्ट एसपी को भेजी, जिसके बाद एसपी ने डीआईजी को कार्रवाई की संस्तुति कर दी। जांच रिपोर्ट आने के बाद डीआईजी ने दरोगा को अमरोहा भेज दिया है।


बता दें कि जांच के दौरान जब एसपी ने आरोपी दरोगा का पुराना रिकार्ड खंगाला जिसमें समय-समय पर इनके खिलाफ कार्रवाई होती रही है। वर्ष 2010 में शाहजहांपुर के रामचंद्र मिशन थाने में तैनाती के दौरान साथी दरोगा से गाली-गलौज और अभद्रता में वहां के एसपी ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी थी। एसपी ने बताया कि एटा में भी तैनाती के दौरान दंडित किया गया। वर्ष 2016 में पीलीभीत जनपद के एसपी ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी। इसके बाद रामपुर में सिविल लाइंस कोतवाली में तैनाती के दौरान भी दरोगा को दंडित किया गया।


Also read: यूपी: IG ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया अपराधी की बेटी का बर्थडे, बीते साल एनकाउंटर में ढेर हुआ था बदमाश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )