उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से बड़ी खबर सामने आई है। यहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (DP Yadav Suicide) कर ली है। उनका शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला है। डीपी यादव द्वारा अचानक उठाए गए इस कदम ने सभी को हैरान कर दिया है। वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पूर्व सांसद ने पुलिस को दी सूचना
इंस्पेक्टर मझोला के अनुसार, पूर्व सांसद वीर सिंह ने इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। पूरे घर की तलाशी ली जा रही है। अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है। डीपी यादव ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल, डीपी यादव के घर पर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई है। जिले के बड़े नेता भी उनके घर पहुंच गए हैं।
Also Read: UP: बागी विधायकों की सदस्यता खत्म कराएगी समाजवादी पार्टी, ‘घर वापसी’ को राजी नहीं अखिलेश यादव
बता दें कि चुनाव के दौरान पूर्व सांसद एसटी हसन और सपा प्रत्याशी रुचि वीरा में गुटबाजी सामने आने के बाद अखिलेश यादव ने डीपी यादव को पद से हटा दिया था। वहीं, उनकी जगह जयवीर यादव को जिलाध्यक्ष बनाया गया था। डीपी यादव ने नामांकन से पहले कहा था कि एसटी हसन ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं। उन्होंने पद से हटाने जाने के बाद कहा था कि पार्टी के मुखिया का फैसला है। इसका स्वागत करता हूं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)