Home Politics UP: बागी विधायकों की सदस्यता खत्म कराएगी समाजवादी पार्टी, ‘घर वापसी’ को...

UP: बागी विधायकों की सदस्यता खत्म कराएगी समाजवादी पार्टी, ‘घर वापसी’ को राजी नहीं अखिलेश यादव

Samajwadi Party

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों की घर वापसी के मूड में नहीं हैं। वहीं, सपा अब उनकी सदस्यता खत्म कराने की तैयारी में है। इस संबंध में जल्द ही यूपी विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा जाएगा। सपा के बागी विधायकों में मनोज पांडेय, अभय सिंह, पूजा पाल, राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी व आशुतोष मौर्य शामिल हैं।

अब माफी मांग रहे बागी विधायक

इनमें अधिकांश ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में क्रासवोटिंग की। लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ विधायक भाजपा में शामिल हो गए। जब नतीजे आए तो भाजपा के साथ-साथ इन बागी विधायकों को भी झटका लगा क्योंकि यह भाजपा को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं दिलवा पाए।

Also Read: यूपी में लोकसभा चुनाव परिणाम का क्या है सन्देश ?

वहीं, इस बीच इन सभी विधायकों की पार्टी में वापसी की चर्चाएं शुरू हुईं तो सपा प्रमुख ने इसे सिरे से नकार दिया है। बता दें कि बागी विधायकों में अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल भी हैं। वहीं, पूर्व एमएलए नारद राय ने ऐन वक्त पर बलिया में बीजेपी का दामन थाम लिया। इसकेबाद भी समाजवादी पार्टी ने बलिया सीट जीती। इन सभी से नाराज अखिलेश यादव किसी को वापस लेने के मूड में नहीं है।

इस बीच सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राज्यसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी को धोखा देने वाले गद्दार विधायक कल परिणाम आने के बाद से अखिलेश यादव को माफी देने का संदेश भेज रहे हैं। वह कह रहे हैं कि एक बार माफ करके एक मौका दीजिए। कुछ क़रीबियों से पैरवी कर माफ़ी माँगने के लिये समय दिलवाने की गुज़ारिश कर रहे है। लेकिन सपा चीफ ने इनसे मिलने से इंकार कर दिया और पैरोकार को खरी-खरी सुनाई।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)

Secured By miniOrange