Home Education UP: सुबह ‘मदरसे’ की जगह स्कूल चला गया छात्र, ‘जान लेने’ पर...

UP: सुबह ‘मदरसे’ की जगह स्कूल चला गया छात्र, ‘जान लेने’ पर तुला मौलवी, बेहोश होने तक पीटा, दोनों हाथ फ्रैक्चर

Moradabad

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जिले के एक मदरसे में मौलवी ने 12 साल के छात्र (Maulvi Beaten Student) को बुरी तरह पीटा, गला दबाया और जान से मारने तक की कोशिश की। छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि मौलवी उसे तब तक पीटता रहा, जब तक मेरा बेटा बेहोश नहीं हो गया। जब वह बेहोश हकर जमीन पर गिर पड़ा, तब मौलवी ने उसे छोड़ा। बेटे के दोनों हाथ टूट गए हैं। यह पूरा मामला भगतपुर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर सीकमपुर गांव का है।

सुबह स्कूल की जगह मदरसे बुला रहा था मौलवी

मौलवी द्वारा पीटे गए छात्र के शरीर पर 13 जगह पर चोटों के निशान हैं। उसने रोते हुए बताया कि कारी ने मुझे बहुता मारा, कहा- तुम मेरे बताए समय पर क्यों नहीं आते हो। कारी मुझे 15 मिनट तक पीटते रहे। कारी ने मुझे मोटे डंडे से पीटा है। मुझे बेंच पर लिटा दिया और मारने लगे। मैं उसने कहता रहा कि छोड़ दो, दर्द हो रहा है। तो वो मेरा गला दबाने लगे। उन्होंने मुझे बहुत मारा। इसके बाद मैं बेहोश हो गया था।

Also Read: रामपुर: शिक्षक सय्यद वासिक अली ने तीसरी क्लास की छात्रा से किया रेप, घर पर ट्यूशन पढ़ाने आता था आरोपी

वहीं, छात्र के पिता मोहम्मद नासिर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा बेटा बिलाल अभी 12 साल का है। वह क्लास 6 में गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता है। स्कूल की छुट्टी के बाद मदरसे में उर्दू सीखने जाता है। मदरसे के कारी शमसुद्दीन ने उसे शनिवार को जमकर पीटा है। वह मेरे बेटे को स्कूल न जाने की बात कहता था। उसने बिलाल से कहा था कि सुबह मदरसा आया करो।

मौलवी ने दी जान से मारने की धमकी

उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को मेरे बेटे को बुखार था। इसलिए वो सुबह मदरसा नहीं जा पाया। बेटे ने दवा खाई। इसके बाद जब उसे आराम मिल गया तो वह दोपहर के 3 बजे मदरसा पहुंचा। बिलाल को देखते ही शमसुद्दीन ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसकी पिटाई से मेरा बेटा बेहोश हो गया। मुझे जब पता चला तो मैं तुरंत उसे लेकर डॉक्टर के पास गया। बेटे के दोनों हाथ में फ्रैक्चर है।

Also Read: गाजियाबाद में धर्मांतरण: फैसल खान ने शादीशुदा महिला टीचर को फंसाया, ब्रेनवॉश कर पढ़वाई आयत-नमाज, गिरफ्तार

नासिर का आरोप है कि जब उन्होंने कारी से कहा कि मैं पुलिस में कंप्लेन करूंगा। तब उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। नासिर ने भगतपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में भगतपुर के इंस्पेक्टर संजय कुमार पंचाल ने बताया कि हमें मौखिक शिकायत मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बच्चे को मेडिकल के लिए भेजा जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange