Home Crime अर्जुन पासी मर्डर: विधायक पर जानलेवा हमले में भीम आर्मी युवा इकाई...

अर्जुन पासी मर्डर: विधायक पर जानलेवा हमले में भीम आर्मी युवा इकाई का राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार

Arjun Pasi murder

उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) जिले में अर्जुन पासी की हत्या (Arjun Pasi Murder) के विरोध में धरना देने के वक्त सलोन विधायक पर जानलेवा हमला करने वाले को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वांछित चल रहे भीम आर्मी की युवा ईकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र भीमराज (Devendra Bhimraj) को पुलिस ने रविवार को हिरासत में ले लिया है।

देवेंद्र ने नहीं ली थी धरने की परमिशन

अर्जुन पासी हत्याकांड में वांछित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह की अभी तक गिरफ्तारी न होने से नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ता 2 सितंबर को धरने की तैयारी में थे। वहीं, इससे पहले हुए धरने का नेतृत्व भीम आर्मी की युवा कार्यकारणी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने की थी, जिसकी प्रशासन से कोई परमिशन नहीं ली गई थी।

Also Read: ‘तुम्हें और बेटे को मार डालेंगे, हमारे नेता का आदेश है…’, मायावती को ‘सबसे भ्रष्ट सीएम’ बताने वाले BJP विधायक को धमकी

वहीं, हाल ही में रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि अर्जुन पासी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विशाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जबकि घटना को 2 सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है। राहुल गांधी का आरोप है कि आरोपी को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जिसकी वजह से गिरफ्तारी में देरी हो रही है। उन्होंने इस मामले में सीएम योगी से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

राहुल गांधी ने लिखा कि दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद, विशाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे पीड़ित दलित समाज में डर बैठा है। एक बेहद गरीब और शोषित दलित परिवार को न्याय से वंचित रखा जा रहा है। राहुल ने लिखा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप जल्द से जल्द मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं। इस संबंध में की गई कार्रवाई से मुझे जरूर अवगत कराएं।

Also Read: मायावती की SC/ST वर्गीकरण व क्रीमीलेयर के पक्षधर लोगों को चेतावनी, बोलीं- ऐसी मानसिकता वाले छोड़ दें पार्टी

बता दें कि रायबरेली जनपद के पिछवरिया गांव में बीती 11 अगस्त को अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के मुख्य आरोपी विशाल सिंह की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिसकी वजह से मृतक के परिजनों और दलित समाज में डर के साथ ही असुरक्षा का माहौल भी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange