उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) जनपद में पाकबड़ा के नगला बलवीर गांव में गुरुवार की दोपहर घर में शराब रखे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को आरोपियों ने बंधक बनाकर पीटा। इस दौरान 2 पुलिसकर्मी घायल (Two Policeman Injured) हो गए। वहीं, अन्य पुलिसकर्मियों ने भागने की कोशिश की तो महिलाओं ने पथराव कर दिया। वहीं, सूचना पाकर पहुंची फोर्स ने बंधक सिपाहियों को घर से निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर घर के मालिक और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।
घर में शराब रखी होने की मिली थी सूचना
दरअसल, गुरुवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि नगला बलवीर गांव निवासी बाबू सिंह के घर में शराब रखी हुई है। सूचना मिलने के बाद 2 दारोगा, 2 महिला सिपाही और 2 सिपाही विक्रांत और प्रवीण सिंह दबिश देने बाबू सिंह के घर पहुंचे। चूंकि घर में शादी हुई थी, इसलिए काफी संख्या में महिलाएं थीं। घर के मालिक बाबू सिंह और बेटे भी घर में मौजूद थे। पुलिस ने घर में घुसकर शराब की तलाशी करनी शुरू की, लेकिन शराब नहीं मिली।
इस दौरान पुलिस और घर के मालिक के बीच बहस हुई। बात बढ़ने पर मारपीट होते ही घरमें पहले से मौजूद महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। वर्दी पहने पुलिस जैसे-तैसे वहां से भाग गए, लेकिन बिना वर्दी के दोनों सिपाही विक्रांत और प्रवीन को घर में बंधक बना लिया गया। इन दोनों सिपाहियों पर घर के मालिक और उसके परिवार ने फिर से हमला बोल दिया।
सिपाहियों को बंधन मुक्त कराकर भेजा अस्पताल
इस हमले में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सिपाहियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सिपाहियों के बंधक होने और मारपीट की सूचना पाकर थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों सिपाहियों को बंधन मुकत कराया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने घर के मालिक बाबू सिंह और उसकी बेटी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पाकबड़ा थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Also Read: बरेली: दारोगा की वर्दी पहनकर रौब जमाता है STF का हेड कांस्टेबल, एडीजी जोन से शिकायत पर बड़ी कार्रवाई
जान बचाने को गलियों में दौड़ी महिला पुलिसकर्मी
नगला बलवीर गांव में अवैध शराब की सूचना पर दबिश देने वाली पुलिस टीम में महिला सिपाही और एक महिला होमगार्ड भी शामिल थीं। शराब घर में नहीं मिली तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के बाद महिला पुलिस कर्मियों पर पथराव किया गया। इसके बाद महिला पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने को गांव की गलियों में दौड़ीं और गांव से जैसे तैसे बाहर निकली थीं।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि बाबू सिंह अवैध शराब का काम करता है। बाबू को आबकारी विभाग की टीम ने भी अवैध शराब के मामले में जेल भेजा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी का बाबू सिंह के घर में अवैध शराब रखी है। यही नहीं, उसके बेटे राजू का एक तमंचे के साथ वीडियो भी वायरल हुआ था। ऐसे में पुलिस दोनों मामलों में दबिश देने पहुंची थीं।
उन्होंने बताया कि दबिश देने वाली टीम में चार पुलिसकर्मी वर्दी और 2 पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे। बाबू सिंह के घर में पुलिस पर हमला हुआ। इस मामले में बाबू सिंह, उसके बेट और बेटी समेत अन्य 10 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। बाबू सिंह और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)