‘दूसरा निकाह करना है तो BJP को हराओ’…सपा सांसद ने मुसलमानों को दिखाया समान नागरिक संहिता का खौफ

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन आये दिन अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. आज फिर उन्होनें एक बड़ा बयान दिया है, जिस वजह से उनका विरोध शुरु हो गया है. दरअसल आज फिर उन्होंने मुस्लिमों को कॉमन सिविल कोड का डर दिखाया है. बीजेपी पर हमला बोलते हुये एसटी हसन ने कहा है कि अगर कॉमन सिविल कोड आ गया तो मुस्लिम दूसरा निकाह नहीं कर पाएंगे. यानी कि दूसरे निकाह के लिये BJP को हराना होगा.

सांसद ने दिया बड़ा बयान

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन ने कहा कि ‘बीजेपी देश के मुसलमानों को मजदूर बनाकर रखना चाहती है. इसलिए बहुत जल्द कॉमन सिविल कोड आने वाला है. यदि यह कानून आया तो मुसलमानों के अधिकार छिन जाएंगे. ये कानून आने के बाद मुस्लिम दूसरी शादी नहीं कर पाएंगे. मुस्लिम पर्सनल लॉ खत्म हो जाएगा. मुस्लिमों के शैक्षणिक संस्थानों का माइनॉरिटी स्टेटस खत्म हो जाएगा. इसके बाद मुस्लिम संस्थाओं में 50% मुस्लिमों के पढ़ने का अधिकार खत्म हो जाएगा. आप चुनावों में बंटे तो इसके नतीजे घातक होंगे. इसलिए एकजुट होकर बीजेपी को हराएं.’

Also Read: योगी राज में दहशत में दहशतगर्द: गैंगस्टर ने हाथ उठाकर थाने में किया सरेंडर, बोला- साहब अपराधी हूं जेल भेज दो

पहले भी दे चुके हैं बयान

गौरतलब है कि सांसद एसटी हसन ने इससे पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बयान देते हुए कहा था कि वे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उस बयान के साथ खड़े हैं, जिसमें बोर्ड ने सिविल कोड की मुखालफत की है. सपा सांसद का कहना था कि हिंदुस्तान का संविधान ये इजाजत नहीं देता. देश के संविधान ने इस तरह की इजाजत दी है कि हर मजहब के मानने वाले अपने हिसाब उसे फॉलो करें, उनके कानून चले, किसी भी कानून में बदलाव हो सकता है, लेकिन पर्सनल लॉ किसी के खत्म नहीं किए जा सकते, ये कानून के खिलाफ है.

ALSO READ : ‘कांग्रेस की फंडिंग से चल रहा राकेश टिकैत का धरना’, बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के करीबी ने लगाये गंभीर आरोप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )