UP: ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 27 पुलिसकर्मी, अब DGP को भेजा जाएगा पत्र

रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में साफ़ तौर पर लिखा रहता है कि बिना टिकट यात्रा करना कानूनी अपराध है, बावजूद इसके कई लोग टिकट खरीदना जरूरी नहीं समझते। बड़ी बात ये है कि नियमों का पालन कराने वाले पुलिसकर्मी खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का है, जहां रेलवे द्वारा चलाए गए अभियान में वर्दी पहनकर ट्रेन में सफर करने के दौरान 23 जवानों पकड़ा गया। यहां वर्दी उन्‍हें बचा नहीं सकी। दरअसल, ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम होने पर बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ने के लिए रेल प्रशासन ने अभियान चला रखा है।

अभियान में पकड़े जा रहे पुलिसकर्मी

जानकारी के मुताबिक, मंडल रेल प्रशासन के आदेश पर शुक्रवार सुबह सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश कुमार विशेष चेकिंग टीम के साथ आनंद विहार जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस में सवार हो गए और अमरोहा तक टिकट चेकिंग करते हुए पहुंचे। अमरोहा से लखनऊ की ओर जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस में सवार होकर टिकट चेकिंग करना शुरू किया। जिसमें 23 बिना टिकट यात्रा करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान मिले, सभी वर्दी पहने हुए थे। कुछ तो एसी कोच में सवार थे।

पहले पुलिस वाले जुर्माना नहीं देने का प्रयास किया, लेकिन फोटो लेकर पुलिस मुख्यालय भेजने की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस वालों ने जुर्माना देने को तैयार हो गए। चेकिंग टीम में उत्तर प्रदेश पुलिस समेत 66 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा और 32 हजार 80 रुपये जुर्माना लेकर छोड़ दिया।

डीजीपी को भेजा जाएगा पत्र

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन को इस बीच सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश पुलिस वर्दी पहन कर बिना टिकट ट्रेन में सवार हो जाते हैं और जुर्माना मांगने पर टीटीई को धमकी देते हैं। इसको लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजने का आदेश दिया और बिना टिकट सफर करने वाले पुलिस कर्मियों पर रोकने का अनुरोध करने को कहा है।

Also Read: बहराइच में महिला सिपाही ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )