ड्यूटी की कुछ ऐसी थकान कि मच्छर खून चूसते रहे और आंख नहीं खुली, तस्वीर वायरल

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पुलिसकर्मी किसी कुर्सीनुमा चीज पर बैठा है और सिर पर हाथ रखकर ड्यूटी की थकान दूर कर रहा है। पुलिसकर्मी की बैरट कैप पास ही रखी है और वह इतना थका हुआ है कि मच्छरों का झुंड उसका खून चूसता रहा, लेकिन उसे पता तक नहीं चला।

 

नवनीत सिकेरा ने शेयर की ये तस्वीर

इस तस्वीर को यूपी पुलिस के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘कई बार तस्वीर सब कह देती है, ध्यान से देखिए’। इस तस्वीर में पुलिसकर्मी के हाथ पर ढेर सारे मच्छर बैठे हैं और उसका खून चूस रहे हैं।

 

Also Read : Audio: सामने आया बीजेपी विधायक मंजू त्यागी और इंस्पेक्टर दिवाकर का पार्ट-2, विधायिका बोलीं- टांगे फाड़कर फेंक देना

 

https://www.facebook.com/navsekera/photos/a.445202178905276/1972033259555486/?type=3&theater

कई पुलिसकर्मियों ने इस तस्वीर को शेयर करने के लिए आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा को धन्यवाद भी दिया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स कमेंट कर रहें कि रहे कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सो गया और कुछ तो उसपर नशा करने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो ये सवाल कर रहे हैं कि ऐसा इसे क्या हो गया कि इतने मच्छरों के खून चूसने के बाद भी वह उठा नहीं।

 

Also Read : Video: बीजेपी विधायक के पति की गुंडागर्दी, कोतवाली में ADM और ASP के सामने सीओ को मारी चप्पल

 

बीमार होने पर नहीं मिलती छुट्टी

कुछ यूजर्स का इस तस्वीर को देखकर यह कहना है कि जब पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी करते हैं तो थककर चूर हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें पता ही नहीं चलता कि कब नींद आ गई। जहां जगह मिल जाती है वहीं सो जाते हैं। ऐसे में अगर कोई पुलिसकर्मी बीमार पड़ जाता है तो उसे छुट्टी भी मुश्किल से मिल पाती है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )