Home Article अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृवंदनम कार्यक्रम में हुआ मातृशक्तियों का हुआ...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृवंदनम कार्यक्रम में हुआ मातृशक्तियों का हुआ सम्मान

मुकेश कुमार संवाददाता, गोरखपुर। कला संस्कृति और विरासत के संरक्षण को समर्पित संस्था दीप्तिमान संस्कृति फाऊंडेशन फॉर आर्ट कल्चर एंड हेरिटेज गोरखपुर एवं चंद्रकांति रामावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मातृशक्तियों के सम्मान को समर्पित “मातृवंदनम” का आयोजन किया गया।
मातृशक्ति का सम्मान है भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत – डॉ मंगलेश श्रीवास्तव
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मातृशक्ति का सम्मान भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। इसे अक्षुण्ण रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। भारत की नारी घर की चौखट से लेकर आसमान की ऊंचाइयों और देश की रक्षा संकल्प में भी दुनिया को राष्ट्र सेवा संकल्प के लिए प्रेरित कर रही हैं। मातृवंदनम सम्मान से सम्मानित गोरक्ष नगरी की विशिष्ट मातृ शक्तियों से समाज को नई प्रेरणा और ऊर्जा मिलेगा।

Also Read IED बनाने में एक्सपर्ट है लाजर मसीह ,वीडियो कॉल पर ISI से लेता है खुफिया जानकारी,BKI से भी कनेक्शन

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर व राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन मातृशक्ति के सम्मान की सामूहिक भावनात्मक अभिव्यक्ति को बल प्रदान करते हैं।

व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने कहा कि वर्तमान में नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व देश के विकास के हर सोपान पर उल्लेखनीय रूप में दिखलाई पड़ रहा है और यह परिवर्तन अपने आप में सुखद है।

Also Read मेगा कैंप लगाकर नगर निगम में संपत्ति कर जमा कराया गया

कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य व दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव एवं ट्रस्टी ऋतु ने कहा कि मातृशक्ति को प्रोत्साहित करने तथा समाज की मुख्यधारा को प्रभावित करने हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।

मातृवंदनम सम्मान से इनका हुआ सम्मान

डॉ. मिथिलेश तिवारी (संगीत – गायन)
डॉ निशा जायसवाल (शिक्षा एवं कला )
श्रीमती मीरा सिकदार (नाट्य विधा )
डॉ. रेखा श्रीवास्तव (शिक्षा)
डॉ. रेखा रानी शर्मा (चित्रकला ) डॉ. नीना अस्थाना (चिकित्सा) प्रो. मिनी के. वी (शिक्षा /चिकित्सा)
डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव (शिक्षा /समाजसेवा)
प्रीति गुप्ता प्रियांशी (साहित्य /कविता )
दीक्षा श्रीवास्तव (मीडिया)
रीना श्रीवास्तव(कानून)
,
शगुन कुमारी (स्पोर्ट्स) को मातृवंदन सम्मान से सम्मानित किया गया।

Also Read प्राणि उद्यान में उत्तर भारत के चिड़ियाघरों से आए जू कीपरों के क्षमता विकाश के कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम में डॉ.आशीष श्रीवास्तव, शैवाल शंकर, प्राचार्या डॉ. सुमन सिंह, रीता श्रीवास्तव, बृजनंदन श्रीवास्तव , रोशन जी, नवीन श्रीवास्तव, श्रीमती आशा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ.आस्था प्रकाश ने किया। आभार ज्ञापन शुभेन्द्र सत्यदेव ने किया।

Also Read जिला समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर हुई।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय परिवार की अध्यापिकाएं एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं

Secured By miniOrange