मौनी रॉय की रेड हॉट लुक, सेक्सी कमर के दीवाने हुए फैंस ने बोला- झक्कास

बॉलीवुड में गोल्ड फिल्म से डेब्यू करने वाली नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती है. वो अपनी हर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. हाल ही में मौनी रॉय ने फोटो शेयर की जिस में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं उन की ये फोटो देखकर लगता है कि वो दुबारा शायद नागिन सीरियल में आने तो नहीं जा रही हैं. उन का ये लुक नागिन की याद दिला रहा है हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिस में वो रेड कलर का ब्लाउड और स्कर्ट पहनी है उस में वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. साथ में मौनी ने कैप्शन लिखा है कि डांस से बढ़ कर और कुछ नहीं हैं.

 

Also Read : Love Sonia Movie Review: लव सोनिया देखने के लिए मजबूत कलेजा चाहिए

 

https://instagram.com/p/BnnvHQgg-rw/?utm_source=ig_embed

 

Also Read :  मिया खलीफा की सेमी न्यूड फोटो ने मचाया पॉर्न इंडस्ट्री में धमाल, सभी पॉर्नस्टार को छोड़ा पीछे

 

https://instagram.com/p/BnlLnydAx1h/?utm_source=ig_embed

Also Read : आखिर क्यों रखती है सोनम कपूर, आनंद आहूजा के साथ बेड टाइम पर लाइट ऑन

 

फोटो को देख कर फैंस उन के फिगर की तारीफ कर रहें हैं तो कोई उन को बनावटी खूबसरती कह रहा हैं. मौनी ने 1 और फोटो शेयर की है . मौनी के फोटो में 2 या 3 लाख लाइक आते हैं. मौनी को बॉलीवुड से कई ऑफर आ चुके हैं. अब मौनी फिल्म ‘गोल्ड’ के बाद उन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘मेड इन चाइना’ में नजर आने वाली हैं. ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में उन के साथ अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कलाकर मौजूद हैं. ब्रह्मास्त्र फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )