एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले यूपी पुलिस के जाबांज अफसर सीओ अनिरुद्ध सिंह बड़े पर्दे पर नजर आने को तैयार हैं। दरअसल यूपी पुलिस के हैंडसम और दमदार पर्सनेलिटी वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनिरूद्ध सिंह अपनी वेब सीरीज ‘द रेड लैंड’ के बाद अब बड़े पर्दे की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आएंगे। यह फिल्म 13 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म में संजय दत्त के छोटे भाई की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले भी सीओ अनिरुद्ध कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। जितना दमदार किरदार उनका रील लाइफ में होता है, उससे कई ज्यादा वो असल जिंदगी में चर्चित हैं।
13 अगस्त को आएगी फिल्म
जानकारी के मुताबिक, बदायूं में सर्कल अधिकारी अनिरुद्ध सिंह पांच राज्यों में वांछित नक्सली संजय कोले सहित 26 अपराधियों का एनकाउंटर कर चुके हैं। अब वो रील लाइफ में भी अपना दबदबा दिखाने की तैयारी में हैं। दरअसल, सीओ अनिरुद्ध सिंह अजय देवगन और संजय दत्त-स्टारर आने वाली फिल्म ‘भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया’ के साथ बॉलिवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में सीओ, संजय दत्त के छोटे भाई की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
सीओ अनिरुद्ध सिंह मूलरूप से जिला जालौन के कस्बा कौच के रहने वाले हैं। फोटग्राफी समेत साहित्य का शौक रखने वाले अनिरुद्ध अभिनय का भी शौक है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनिरूद्ध सिंह ने 2007 में ढाई लाख के ईनामी नक्सली संजय कोल को मुठभेड़ में मार गिराया था जिसके बाद उन्हे प्रमोशन दिया गया था। वहीं वाराणसी में 2005 में तैनाती के दौरान भी एक 50 हजार के इनामी बदमाश द्वारा गोली मारे जाने पर घायल होने के बावजूद उन्होने बदमाश को अकेले ही ढेर कर दिया था।
शूटिंग के दौरान निर्देशक ने किया था पसंद
बता दें कि 2016 में वाराणसी में सूरी की फिल्म की शूटिंग के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान निर्देशक शेखर सूरी की नजर उनके ऊपर पड़ी थी। 6 फीट 2 इंच लंबे अनिरुद्ध सबसे अलग नजर आते हैं।निर्देशक अभिषेक दुधैया ने बताया कि सेट और ऑफ-ड्यूटी पर शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद, अनिरुद्ध सिंह लगातार अपने सहयोगियों के साथ संपर्क कर रहे थे। उनकी भूमिका लंबी हो सकती थी लेकिन उन्होंने ड्यूटी पर लौटने का फैसला किया।
अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि निर्देशक मेरी मूंछ और मेरे व्यक्तित्व से काफी प्रभावित थ। उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘डॉ. चक्रवर्ती’ में एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में मुझे लिया। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। अनिरुद्ध के सहयोगियों के अनुसार उनका स्टारडम उनके व्यवहार को बमुश्किल दर्शाता है। वह विनम्र व्यक्ति है, जो अपने काम के बारे में गंभीर रहते हैं।
एसएसपी ने की सराहना
बदायूं के एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि अनिरुद्ध सिंह ने कई अनूठी पहल की है, जो क्षेत्र में अपराध को नियंत्रित करने में मददगार रही हैं। उदाहरण के लिए, इस साल की शुरुआत में उन्होंने क्षेत्र के दो गांवों के निवासियों को अवैध शराब निर्माण छोड़ने और हस्तशिल्प और मुर्गी पालन करने में मदद की। भोजपुर और धनुपुरा के इन दो गांवों के कम से कम 56 निवासी अवैध शराब बनाने के आरोप में जेलों में बंद हैं। उनकी टीम ने वहां के परिवारों को भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित किया।वर्तमान में अनिरुद्ध सिंह यूपी में कैदियों के परिवारों के लिए रोजगार खोजने में मदद करने के लिए एक पहल का नेतृत्व कर रहे हैं।
क्या है फिल्म में
फिल्म अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी। हाल ही में अजय देवगन अभिषेक बच्चन के साथ द बिग बुल’ में नजर आए थे, जिसमें उनके काम की लोगों ने जमकर सराहना की थी। फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया भारतीय वायुसेना के एक जांबांज अधिकारी विजय कार्णिक की कहानी कहती है। वह पाकिस्तान हमले के समय भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे और फिल्म में ये दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने हमले के बाद पास के गांव माधापार की 300 महिलाओं की मदद से एक पूरे एयरबेस को फिर से खड़ा कर दिया।
Also read: बुलंदशहर: रंग लाई डिप्टी SP की मेहनत, 140 दिन में रेप पीड़िता को दिलाया न्याय, दरिंदे को सजा-ए-मौ
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )