कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राम अचल राजभर समेत 5 को MP/MLA स्पेशल कोर्ट ने घोषित किया भगोड़ा, गिरफ्तारी वारंट जारी

एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज पवन कुमार राय ने बुधवार को पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui), राम अचल राजभर (Ram Achal Rajbhar), नौशाद अली (Naushad Ali), मेवा लाल गौतम (Mewa Lal Gautam) और अतर सिंह राव (Atar Singh Rao) को भगोड़ा घोषित कर दिया है। यही नहीं, इन सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया गया है।


बता दें कि 12 जनवरी, 2018 को इस मामले में इन सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 509, 153ए, 34, 149 व पॉक्सो एक्ट की धारा 11 (1) के तहत भी आरोप पत्र दाखिल किए गए थे, लेकिन तबसे वे न तो कोर्ट में उपस्थित हुए और न ही जमानत कराई। मंत्री स्वाति सिंह और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह की बेटियों और परिवार की महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का आरोप इन सभी पर है।


Also Read: UP दंगों के साजिशकर्ता देशद्रोह आरोपी PFI एजेंट के परिवार को राहुल गांधी ने दिया मदद का भरोसा, बीजेपी बोली- कांग्रेस का हाथ, दंगाइयों के साथ


इस मामले की एफआईआर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुई थी. इससे पहले इस मामले में जमानत हाजिरी माफ़ी की अर्जी न देने पर विशेष कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर, अतर सिंह, मेवालाल गौतम और नौशाद अली के खिलाफ ग़ैरज़मानती वारंट जारी किया था। बता दें कि इस विवाद के वक्‍त सिद्दीकी बसपा में थे जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए।


दरअसल, मंत्री स्वाति सिंह की सास तेतरा देवी ने 22 जुलाई 2016 को हज़रतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. उसके मुताबिक, राज्यसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें उनकी बेटी, बहू, नातिन समेत महिलाओं को पूरे सदन में गालियां दीं।


Also Read: अखिलेश की मौजूदगी में सपा प्रत्याशी रामगोपाल यादव ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन


21 जुलाई को मायावती के बुलाने पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामअचल राजभर, मेवालाल आदि की अगुवाई में एकत्र भीड़ ने उनके पुत्र को फांसी देने की मांग के साथ ही परिवार की महिलाओं को गालियां दीं और अमर्यादित नारे लगाए। गौरतलब है कि तत्कालीन बीजेपी उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर अमार्यादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद ये पूरा बवाल हुआ था।


बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने दया शंकर सिंह की गिरफ़्तारी को लेकर हजरतगंज में जमकर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में दया शंकर सिंह की पत्नी, बेटी और मां को खुले मंच से अमर्यादित शब्दों के साथ संबोधित किया गया था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )