प्रणव अडाणी ने मुंबई में CM योगी से की मुलाकात, UP में भारी-भरकम निवेश की तैयारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को 2 दिवसीय दौरे पर मुंबई (Mumbai) पहुंचे। यहां उन्होंने कई बिजनेस मैन से मुलाकात कर यूपी में निवेश के मसले पर बात की। इस दौरान सीएम योगी की मुलाकात जाने-माने उद्योगपति और अडानी एग्री फ्रेश लिमिटेड के एमडी प्रणव अडानी (Pranav Adani) से हुई। अडानी ने मुख्यमंत्री योगी से गौतमबुद्ध नगर में बन रहे यूपी के पहले डेटा सेंटर में निवेश का वादा किया है। साथ ही उन्होंने नोएडा में बन रहे इंटिग्रेटेड फूड पार्क में निवेश की इच्छा जताई।


मुलाकात के दौरान अडाणी ने यूपी को सौर ऊर्जा बेचने की इच्छा भी जताई। अडानी ने बिजली पारेषण के क्षेत्र में निवेश के लिए भी कार्ययोजना सीएम योगी के सामने रखी। इस दौरान ट्रांसमिशन से संबंधित कुछ मुद्दों पर भी चर्चा हुई और इन्हें हल करने पर सहमति बनी। अडानी ने उत्तर प्रदेश में बन रहे एक्सप्रेस-वे में निवेश की संभावनाओं को आकर्षक बताते हुए इसमें भी रुचि ली।


Also Read: ‘मैग्नेटिक’ पावर तो ‘योगी’ में है, तभी फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनपर जता रहे भरोसा, मोहसिन रजा का उद्धव ठाकरे को करारा जवाब


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है। वहां निवेश करने वाले उद्यमियों के लिए सरकार की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात काफी कारगर रही। जानकारी के अनुसार, अडानी ने जिस डेटा सेंटर में निवेश का वादा किया है, उसे सरकार मंजूरी दे चुकी है।


600 करोड़ रुपये से ज्‍यादा निवेश वाले डेटा सेंटर को मुंबई का हीरानंदानी समूह ग्रेटर नोएडा में करीब 20 एकड़ भूमि पर बनाएगा। डेटा सेंटर के क्षेत्र में निवेश के लिए रैक बैंक, अडानी समूह और भी कई कंपनियों ने 10 हजार करोड़ रुपये के भारी भरकम निवेश का प्रस्ताव यूपी सरकार को दिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )