स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले कंगना रनौत के शो लॉकअप को जीता था. जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में है. इस चर्चा की वजह है मुनव्वर की मिस्ट्री गर्ल. दरअसल, शो जीतने के बाद मुनव्वर ने मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटो शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल भी हो चुकी है. सभी जानना चाहते हैं कि मुनव्वर फारूकी के साथ दिखने वाली ये लड़की आखिर कौन है. तो आइये आपको बता देते हैं इस लड़की का नाम नाजिला सीताशी है. बताया जा रहा है कि नाजिला सीताशी एक मॉडल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज
जानकारी के मुताबिक, लॉकअप शो से बाहर आने के बाद मुनव्वर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक लड़की एक साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस तस्वीर में लड़की का चेहरा पूरी तरह नहीं दिखाई नहीं दे रहा है, क्योंकि चेहरे को हार्ट इमोजी से छिपा दिया गया है. मुनव्वर फारूकी ने तस्वीर के साथ लिखा है, ‘बब्बी बब्बी तेरा नी मैं’. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये लड़की मुनव्वर की गर्लफ्रेंड है.
जाने कौन है ये मिस्ट्री गर्ल
Also Read : बिकनी में बेटी और शर्टलेस पापा, आमिर खान की लाडली की बर्थडे ड्रेस को देख भड़के लोग, सुनाई खरीखोटी