UP में किसानों को बड़ी राहत, अब 24 घंटे में होगी फसल नुकसान की भरपाई, तैयार हुआ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

उत्तर प्रदेश में अब किसानों (Farmers) को फसल नुकसान की भरपाई (Crop Loss Compensation) ऑनलाइन रिपोर्ट (Online Report) दर्ज होने के 24 घंटे में करने की व्यवस्था लागू होने जा रही है। राहत आयुक्त कार्यालय ने कृषि अनुदान के मद में किसानों को भुगतान की पारदर्शी व्यवस्था लागू करने के लिए नुकसान की भरपाई का पैसा समय से देने के लिए सभी डॉक्यूमेंट्स को डिजिटलाइज करा रहा है।

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021-22 में किसानों को 526 करोड़ रुपये दिए गए हैं। कृषि अनुदान के मामलों में किसी तरह कीदेरी न होने पाए, इसके पूरे इंतजाम किए गए हैं। जिलों से ऑनलाइन ब्यौरा दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर प्रभावित किसानों को सहायता राशि मिल जाएगी।

Also Read: UP के 33 हजार किसानों के हित में योगी सरकार का बड़ा फैसला, माफ होगा 200 करोड़ रुपए का कर्ज

लाभार्थियों के चयन से लेकर डिजिटल मंजूरी और खाते में धनराशि हस्तांतरित करने तक पूरी प्रक्रिया को डिजिटलाइज करने के लिए पोर्टल बनाया गया।  इसके साथ ही खराब मौसम की चेतावनी को किसानों तक पहुंचाने के लिए इंटीग्रेटेड अर्ली वार्निंग सिस्टम को और प्रभावी बनाया जा रहा है।

Also Read: मुंबई में रह रहे UP वासियों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार करने जा रही यह काम

प्रदेश के सभी ग्राम प्रधान, किसानों पुलिस कर्मियों, आशा, आंगनबाड़ी सहित सभी लोगों को समय से सूचना उपलब्ध कराने की व्यवस्था लागू की गई है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली के प्रति भी सचेत करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिससे किसानों को हर संभव सहायता मिल सके।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )