उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में प्यार की खातिर माहिरा सिद्दीकी धर्म परिवर्तन कर जूही बन गई और उसने हिंदू प्रेमी से विवाह रचा लिया। माहिरा से जूही बनी युवती का कहना है कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है। लेकिन अब युवती के घरवाले उसके प्यार के दुश्मन बन गए हैं। नव दंपति ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्यार की खातिर माहिरा से जूही बनी युवती
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की शाहनत्थन कॉलोनी निवासी माहिरा सिद्दीकी ने बताया है कि कई साल से इंचौली थाना क्षेत्र के मिठेपुर गांव निवासी अन्नू से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे। ऐसे में दोनों ने अपने परिजनों के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा। लेकिन धर्म की दीवार आड़े आ गई।
जब परिजनों से रजामंदी नहीं मिली तो माहिरा ने प्यार की खातिर धर्म परिवर्तन कर लिया। अपने प्यार की चाहत में माहिरा सिद्दीकी धर्म परिवर्तन कर जूही बन गई और उसने हिंदू लड़के से आर्य समाज में शादी कर ली। लेकिन युवती के परिजन अब उसके प्यार के दुश्मन बन गए हैं। ऐसे में दोनों ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
Also Read: लव जिहाद: पहले विश्वास जीता फिर दिल…जबरन धर्मांतरण और दुष्कर्म की दर्दनाक दास्तान
गोली मारने की धमकी दे रहे माहिरा के परिजन
वहीं, शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची माहिरा ने बताया कि अब वह जूही बन गई है और उसने हिंदू लड़के अन्नू से आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है। जूही ने बताया कि परिजन उसकी शादी से खुश नहीं हैं और दोनों को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। एसएसपी अखिलेश कुमार ने थाना पुलिस को निर्देश दिए कि वह मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई करें।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )