उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ में रोटी पर थूकने के बाद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में तरबूज (Watermelon) पर थूकने का मामला सामने आ रहा है. यहां एक रेहड़ी वाले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमे वो तरबूज कट करके उसमे थूक भरता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
Also Read: कोरोना के खौफ के बीच सामने आया फलों पर थूक लगाकर बेचने का Video, FIR दर्ज
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शहर कोतवाली के रामपुरी इलाके का बताया जा रहा है. जहां सोमवार को एक रेहड़ी वाला युवक फल और सब्जी बेच रहा था. वायरल वीडियो के मुताबिक अचानक युवक एक तरबूज उठाता है और उसमें लगे कट को खोलकर उसमें थूक देता है और फिर से कट को लगा देता है.
Also Read: मथुरा: थूक लगाकर केले बेच रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी की यह करतूत वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कॉलोनी वासियों ने इस वीडियो को वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मो. फरहान निवासी सरवट बताया है. फिलहाल मामले में पूछताछ कर रही है.
Also Read: मेरठ: शादी में थूक लगाकर रोटी बना रहा था नौशाद, Video वायरल होने पर गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले ऐसे ही रोटी पर थूक लगाने के कई मामले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ में भी सामने आ चुके हैं. वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपियों को गिऱफ्तार कर जेल भेज दिया है. मेरठ मामले में आरोपी नौशाद के ऊपर रासुका लगाने की कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )