जौनपुर: मामूली विवाद में 400 लोगों ने दलित बस्ती पर किया हमला, सपा नेता जावेद सिद्दीकी व प्रधानपति आफताब समेत 35 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में मामूली विवाद को लेकर एक वर्ग विशेष के करीब 400 लोगों ने दलितों की बस्ती पर हमला बोल दिया. इस दौरान जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की गई. पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 57 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.  मामले में सपा नेता मोहम्मद जावेद सिद्दीकी और प्रधानपति आफताब उर्फ हिटलर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. गांव में तनाव के चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की बात कह रही है.


Yogi Adityanath On Jaunpur Dalit House Fire; Uttar Pradesh Chief ...

सरायख्वाजा क्षेत्र के भदेठी गांव मंगलवार शाम मवेशी चराने के विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. प्रधानपति आफताब उर्फ हिटलर ने उस वक्त झगड़े को शांत करा दिया. पीड़ितों का आरोप है कि रात आठ बजे प्रधानपति, उसके लड़के व सलीम ने 400 के साथ दलित बस्ती पर धावा बोल दिया. उपद्रवियों ने नंदलाल, नींबूलाल, फिरतू, राजाराम, जीतेन्द्र, सेवालाल सहित 12-13 लोगों के मड़हों में आग लगाकर तोड़फोड़ की. इस दौरान कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया, आग की चपेट में आने से तीन बकरियों व एक भैंस की मौत हो गई. डीएम व एसपी मंगलवार रात ही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए थे. अफसरों ने पीड़ितों को 5000 रुपये और राशन उपलब्ध कराया.


लेटेस्ट न्यूज: जौनपुरः दलितों की ...

बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे मंडलायुक्त ने डीएम को नुकसान का आंकलन कर शासन को अवगत कराने और पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया. आईजी ने एसपी को दोषियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि भदेठी कांड में 35 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. डीएम ने कहा कि यह बहुत बड़ी घटना है. जिन लोगों के मकान जलाए गए हैं उनकी सुरक्षा, रहने व खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन करेगा.


लेटेस्ट न्यूज: जौनपुरः दलितों की ...

पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत 57 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, आगजनी, माहौल बिगाड़ने और क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. आरोपियों की तलाश में पुलिस रातभर दबिश देती रही. तनाव को देखते हुए गांव में दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई है.


पीड़ित से पूछताछ करते कमिश्नर व आईजी

वहीं इस मामले पर आईजी ने बताया कि विवाद दिन में भी हुआ था. दोनों गुटों ने समझौता कर लिया गया था, बाद में कुछ लोगों के बहकाने पर एक पक्ष ने रात में दूसरे पक्ष की बस्ती में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की. सभी को चिह्नित किया जा रहा है. हालात नियंत्रण में हैं. अब तक 35 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य की तलाश की जा रही है.


अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान

वहीं इस मामले को लेकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की सदस्य अनिता सिद्धार्थ मामले को संज्ञान लिया है. वे बुधवार को भदेठी कांड के पीड़ितों से मिलीं. उन्होंने उनकी हरसंभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि गांव में अनुसूचित जाति के लोगों पर हुए जुल्म व ज्यादती की रिपोर्ट अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष को प्रेषित कर दी गई है.


Also Read: अखिलेश यादव का क़रीबी जावेद सिद्दीकी निकला जौनपुर में दलितों पर बर्बरता का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ़्तार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )