मेरठ: सामुदायिक सौहार्द की मिशाल, पुलिस थाने के मंदिर में फरीन ने प्रेमी अमरदीप संग हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है. जहां 2 अलग समुदाय के युवक-युवती थाने में फरियाद लेकर आये थे तो उनकी बात सुनने के बाद पुलिस वालों ने उन दोनों की शादी करवा दी. दरअसल, मवाना पुलिस थाने में अधिकारियों ने न सिर्फ प्रेमी युगल की मुश्किल हल की बल्कि उनकी शादी भी कराई. वहीं, मुस्लिम समुदाय की युवती फरीन द्वारा हिंदू रीति रिवाज से शादी किए जाने पर मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. पुलिस के अनुसार दोनों के परिवार इस शादी से खुश हैं.


Also Read: Video: ईद के दिन मस्जिद में पिस्तौल लहराते हुए लश्कर कमांडर ने लगाए भारत विरोधी नारे, मुंह ताकते रहे मौलाना और इमाम


मेरठ जिले से सटे मवाना में थाने में गुरुवार सुबह एक प्रेमी युगल अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. खेड़ी मनिहाल निवासी हिंदू समुदाय के युवक अमरदीप का गांव की ही मुस्लिम समुदाय की युवती फरीन से पिछले 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब युवक ने घरवालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसके परिजन दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए. लेकिन लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने युवक को युवती से दूर रहने की धमकी दी.


Also Read: अलीगढ़: 3 वर्षीय मासूम की रेप के बाद जाहिद और असलम ने की गला घोंट कर हत्या!, क्षत-विक्षत हालत में मिला था शव


बताया जा रहा है कि धमकी के बाद ही 4 साल पहले युवक युवती को लेकर देहरादून चला गया था. जब ये दोनों वापस आये तो युवती की तरफ के कुछ लोगों ने युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर देने की बात कही. जिसके बाद युवक ने युवती के मौसा को 50 हजार रुपये देकर समझौता कर लिया. इसके बाद दोबारा से अमरदीप फरीन को लेकर हरियाणा जा रहा था कि युवती के परिवार के कुछ लोगों ने दोनों पकड़ लिया.


शादी के बाद नवविवाहित जोड़े को आशीरà¥à¤µà¤¾à¤¦ देते परिजन

Also Read: प्रेम प्रसंग, धर्म परिवर्तन, निकाह, मारपीट के बाद घर से बाहर और फिर तलाक… जानिए अब्दुल के प्यार में पूजा से शाहिदा बनी युवती की दर्दनाक कहानी


वहीं, बीते बुधवार शाम युवती पक्ष के लोगों ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी. जिसके बाद पुलिस युवक को थाने लेकर आ गई. उधर, गुरुवार की सुबह फरीन अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंच गई और अमरदीप से शादी कराने की बात कही. युवती ने कहा कि ‘वह इस शादी के लिए धर्म परिवर्तन के लिए भी राजी है’. इस दौरान पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर युवक को छोड़ दिया.


à¤à¤• दूसरे को जयमाला डालता पà¥à¤°à¥‡à¤®à¥€ यà¥à¤—ल

बस फिर क्या था तुरंत जयमाला मंगवाई गई और थाने के परिसर में बने मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई. यहां मंदिर में फरीन ने अपने और प्रेमी के माता पिता के सामने ही अमरदीप से हिंदू रीति रिवाज से 7 फेरे लिए हुए एक-दूजे के हो गए. दोनों के माता पिता ने वर-वधु को आशीर्वाद देकर अपना लिया. वहीं युवक अमरदीप का कहना है कि ‘वह 8 साल बाद अपने प्रेमिका को दुल्हन के रूप में पाकर बहुत खुश है’.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )