बिजनौर: प्रताड़ित करता था थाना प्रभारी, सिपाही ने हटवाने के लिए थाने से चोरी करा दिया ट्रैक्टर

हाल ही में बिजनौर (bijnor) जिले में ये खबर सामने ये थी कि एक सिपाही के घर में चोरी का ट्रैक्टर मिला है, जिसके बाद पूरे महकमे में हड़कम्प मच गया है. जब जांच शुरू हुई तब इस बात का खुलासा हुआ कि अपने थानाध्यक्ष से परेशान हो गया था, और उसको फंसाने के लिए ही सिपाही ने ये साजिश रची.


सिपाही लेना चाहता था बदला

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर (bijnor) में ट्रैक्टर चोरी खुलासा करते हुए पुलिस अफसर ने बताया कि थाना कोतवाली देहात में राहुल नाम का युवक कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था. राहुल ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि थाना प्रभारी ओम प्रकाश के द्वारा काम को लेकर उसे रोज परेशान किया जा रहा था. जिसको लेकर व प्रभारी निरीक्षक से बदला लेना चाहता था और वह मौके की तलाश में था. इसी दौरान उसके दिमाग में ये साजिश पनपी.


जब लोकसभा चुनाव चल रहा था उस समय थाने में पुलिसकर्मी भी कम थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों की मदद से ट्रैक्टर को थाने से बाहर निकाल कर अपने रिश्तेदारों को ढाई लाख रुपए में बेच दिया था.


यह ट्रैक्टर एक किसान का था जिसकी बरामदगी को लेकर किसानों के कई दलों ने थाने सहित कलेक्ट्रेट ऑफिस में ट्रैक्टर चोरी की घटना को लेकर प्रदर्शन किया था और थाने के कोतवाल को निलंबित करने की मांग की थी.


जल्द होगी गिरफ्तारी

जाँच में सिपाही नाम सामने आने के बाद एसपी ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर इस चोरी में शामिल अन्य साथियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.


Also Read : बलरामपुर के बाद अब सोनभद्र पुलिस भी लाई ‘मुखबिर योजना’, घर बैठे कमाइए 5 हजार रुपये


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )