‘नागिन’ फेम Surbhi Chandna ने रेड ग्लैमरस आउटफिट में ढाया कहर, Photos हुईं वायरल

बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस सुरभि चंदना के लाखों दीवाने हैं जो इनकी अदाओं पर मरने मिटने को तैयार रहते हैं. सुरभि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सुरभि चंदना सीरियल ‘नागिन 5’ में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाती नजर आ रहीं हैं. सुरभि को उनके फैंस से काफी प्यार मिलता है. वहीँ इन दिनों सुरभि ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हे देखकर आप भी दीवाने हो जाओगे.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में सुरभि चंदना ने लाल रंग के ग्लैमरस आउटफिट पहन रखा है. वहीँ इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग एक्ट्रेस सुरभि की अदाओं की खूब तारीफ कर रहे. उनकी ग्लैमरस तस्वीरों को देखने के बाद फैंस क्रेजी हो रहे हैं. सुरभि चंदना के इस फोटोशूट में वो एक बिस्तर पर बैठी हुई लाल रंग की ग्लैमरस ड्रेस को कैरी करती दिखाई दे रही हैं.


Surbhi Chandna Sets Internet On Fire With Hot Bedroom Pictures, See Diva  Slay Red Nightgown - Photogallery

Surbhi Chandna sets the summer vibe in red and white tie-dye dress :  Bollywood News -

Surbhi Chandna (@SurbhiChandna) | Twitter

Surbhi Chandna Sets Internet On Fire With Hot Bedroom Pictures, See Diva  Slay Red Nightgown - Photogallery

वहीँ इन तस्वीरों में इनकी ड्रेस के साथ इनकी पॉजिटिव स्माइल भी काफी जबरदस्त लग रही है. इसके साथ ही सुरभि चंदना अपनी सभी फोटोज में खूबसूरत मुस्कान देती हुई नजर आ रहीं हैं. एक तस्वीर में उन्होंने फोन का रिसीवर अपने कानों पर लगाया हुआ है. फैंस इस तस्वीर पर फिदा हो रहे हैं. सुरभि की तस्वीरों पर उनके फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई उन्हें बहुत सुंदर बता रहे हैं तो कोई हार्ट और फायर इमोजी बनाकर अपनी फिलिंग्स को शेयर कर रहे हैं.


Also Read: राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन क्राइम Dangerous का ट्रेलर रिलीज, अप्सरा रानी-नैना गांगुली ने की बोल्डनेस की हदें पार


Also Read: Photos: Sakshi Dwivedi ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, बिकिनी तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )